________________
मे पिनाधिकार
१४०
जीव की विकार परिणति जीव की ही है त्यों चेतन में जो होते है-राग द्वेष परिणाम मलीन-- में चेतन के ही विकार है, तनिमित्त कर्मोदय हीन । निज परणति निज में निज से ही होती है निश्चित स्वाधीन । किंतु विकृति में पर निमितता टाली जा सकती न, प्रवीण !
(३३२ ) एकांत रूप में कर्म कर्तृत्व का पूर्व पक्ष ज्ञानावरण कर्म से चेतन किया जा रहा है अज्ञान । क्षय-उपशम के द्वार उसी के जीव प्राप्त करता है ज्ञान । निद्रा कर्म सुलाता, उसका उपशम हमें जगाता है। मोह प्रकृति से प्रेरित चेतन भव भव में भरमाता है ।
( ३३३ ) साता कर्म-उदय जीवन में सुख साता करता उत्पन्न । हो संतप्त दुखों में रोता जीव असाता-उदय विपन्न । माम होता मिथ्यात्व कर्म के उदय जीव में विविध प्रकार । चरित मोह कृत संयम भावों में होते रागादि विकार । (३३१/२) विलि-विकार