________________
राजुल श्रमण नेमिनाथ ऊर्जन्त गिरनार पर्वत के शिरवर पर साधना रत है। वहाँ पर भी उनके दर्शन लाभ के लिए स्त्री-पुरुष बहुत उत्साह पूर्वक आ रहे हैं।
श्रमणश्री कैसी महान तपस्या कर रहे हैं।
| एक दिन सहसा एक दिव्य आलोक । तेजोवलय श्रमण नेमिनाय के चारों ओर फैल गया। श्रमण नेमिनाथ को केवलज्ञान प्राप्त हुआ।
तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान ।
की जय !
( OM
17