Book Title: Pratibodh
Author(s): Padmasagarsuri
Publisher: Arunoday Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 69
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org. Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir सच्चिदानन्द परमात्मा को “सच्चिदानन्द" कहा जाता है । इस शब्द में तीन पद हैं- सत, चित् और आनन्द । सत् का अर्थ है - सत्ता या अस्तित्व, चित् का अर्थ चैतन्य हे और आनन्द का अर्थ है - शाश्वत अखण्ड अनन्त सुख । सत् और चित् तो प्रत्येक जीवमें हैं; क्योंकि उसका अस्तित्व है और वह जड़ से भिन्न हैं; परन्तु आनन्द के बदले उस में क्षणिक सम्व हे । यही आत्मा से परमात्मा का अन्तर है । कहा जाता है :- “अण्णा सो परमप्पा ।।" (शद्ध गण स्वरुप अपनी सबो की आत्मा परमात्मा स्वरुप हैं) यदि विषयों से प्राप्त होनवाले क्षणिक सुख के पीछे न पड़कर आत्मा शाश्वत सरख की रखोज में लग जाय और उसे प्राप्त कर ले तो वह परमात्मा बन जाय । सन्त, साध, परषि, मनि, महात्मा, ज्ञानी, ध्यानी, दार्शनिक और भक्त जीवन भर इसी साधना में अर्थात् अनन्त सुख के अन्वेषण में लगे रहते हैं । समुद्र मन्थन से प्राप्त अमृतकलश को कहाँ रक्खा जाय ? गह प्रश्न जब खड़ा हुआ तो जितने भी सुझाव आये, वे सब निरस्त हो गयe; क्योंकि सब जगह उसके नष्ट होने या चरा लिये जाने की सम्भावना थी । अन्त में मनुष्य के हृदय में रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया । तब से आनन्द का बह अमृतकलश वहीं सुरक्षित रूप से पड़ा है; परन्तु अपने हृदय की और उसका ध्यान ही नहीं जाता, जहाँ वास्तव में वह मौजूद है । फल ने पुकारा :- “ए फल ! तू कहाँ है ?" फुल बोला :- “तर हृदय में छिपा हूँ !" कवी रवीन्द्रनाथ ठाकर ने इस संवाद के द्वारा वही बात कही है। महात्मा कबीर कहते हैं : "मोकूँ कहाँ ढूँढे बन्दे मै तो तेरे पास में ।।" अन्यत्र वे कहते हैं : For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122