Book Title: Pratibodh
Author(s): Padmasagarsuri
Publisher: Arunoday Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 100
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org. Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir आशाया ये दासा - स्ते दासा: सर्वलोकस्य । आशा दासी येषाम् तेषा दासायते लोकः ।। (जा आशा क दास होत हैं, वे सारे संसार के दास होते हैं; किन्तु आशा जिनकी दासी होती है, उनका दास संसार होता है) आशा, इच्छा, तृष्णा और भोगवासना ही जीव को भवभत्र में भटकाते हैं । यदि हम छाया को पकड़ने के लिए उसका पीछा करें, तो भागते-भागते थक जायग, परन्तु वह पकड़ में नहीं आयगी । यही हालत विषय सुखों के पीले भागने वाले जीवों की होती है । यदि हम छाया का पीछा छोड़ कर सूर्य की ओर मुँह करके खड़े हो जायँ- सूर्य की और दौंड तो छाया हमारे पीछे-पीछे भागती चली आयगी। इसी प्रकार जो लोग भोगवासना को पीठ दिखाकर मोक्षरूपी सूर्य की ओर · दौड़ लगाते हैं, भोग-विलास उनका पीछा करते हैं । स्वामी विवेकानन्द से एक महिला ने कहा :- “मैं चाहती हूँ कि आपके ही समान एक तेजस्वी पुत्र को जन्म दूँ!" इसका आशय स्पष्ट ही प्रणय निवेदन था; किन्तु अनासक्त भाव से सावधान होकर विवेकानन्द ने उत्तर दिया :- ! तुम मुझे ही अपना पुत्रा मान ला ।” ज्ञानी वासना के बन्धन में नहीं नहीं फंसते । वासना की पूर्ति से प्राप्त क्षणिक सुख क बदले वे मोक्ष का स्थायी सुख पाने का प्रयास करते हैं। For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122