Book Title: Prachin Jain Smarak Madhyaprant Madhya Bharat Rajuputana
Author(s): Shitalprasad
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 156
________________ राजपूतांना । [ १५१ (४) जोधपुर राज्य ( पश्चिम राजपूताना राज्य रेजिडेन्सी । ) इस रेजिडेन्सीकी चौहद्दी - उत्तरमें बीकानेर, चहाबलपुर पश्चिम में सिरोही । दक्षिण में गुजरात । पूर्वमें मेवाड़, अजमेर, मरवाड़ा व जैपुर | यहां ७ शदी जैनी हैं। इसमें जोधपुर, जैसलमेर व सिरोही राज्य शामिल है जो पश्चिम व दक्षिण पश्चिममें है । जोधपुर राज्य - यह राजपूतानामें सबसे बड़ा राज्य है। यहां . ३४९६३ वर्गमील स्थान है । चौहद्दी - उत्तर में बीकानेर, उत्तर पश्चिम में जैसलमेर, पश्चिममें सिंघ, दक्षिणपश्चिम- कच्छकी खाड़ी, दक्षिण में पालनपुर व सिरोही, दक्षिणपूर्व में उदयपुर, उत्तरपूर्वमें जयपुर । इतिहास - यहां के राजा राठौरवंशी हैं और अपनी उत्पत्ति श्री रामचंदजीसे बताते हैं। राठौर वंशका मूल नाम राष्ट्रकूटवंश है । इस वंशका नाम अशोक के लेखोंमें आया है कि ये लोग दक्षि- ' णके शासक थे । उनका अतिप्रसिद्ध पहला राजा अभिमन्यु ५ वीं या छठी शताव्दीमें हुआ है । राष्ट्रकूट वंशका १९वां राजा जब दक्षिणमें राज्य करता था तब उसको चालुक्योंने भगा दिया । उसने कन्नौड़ में शरण ली, जहां इस वंशकी शाखा नौमी शताब्दीके अनुमान बस गई- उनके सात राजा हुए, सातवें राजा जयचंदको मुहम्मद गोरीने सन् १९९४ में हरा दिया । वह गंगामें डूब गया। इसका पोता श्याहजी सन् १२१२ में राजपूतानामें आकर वसा उसीसे यह राठौरवंशी जोधपुरके राजा हैं । , जोधपुर गजेटियर सन् १९०९ से विशेष इतिहास यह

Loading...

Page Navigation
1 ... 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185