Book Title: Prachin Jain Smarak Madhyaprant Madhya Bharat Rajuputana
Author(s): Shitalprasad
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 173
________________ • राजपूताना । (२४) वसंतगढ़ - अजारीसे ३ मील दक्षिण । यहां टूटे हुए जैन मंदिर हैं - एक तहखाने में मूर्तियां मिलीं । एकपर लेख है सं० १५०७ राणा श्री कुंभकरण राज्ये वसंतपुर चैत्ये । यहां कुछ धातुकी मूर्तियां निकली थीं जो पिंडवाड़ाके जैन मंदिरमें हैं, एकपर सं ० ७४४ है । (२१) वासा - रोहड़ा टे० से १ || मील उत्तरपूर्व । यहां जगदीश नामका शिवालय है इसपर एक जैन मूर्ति है । यह पहले जैन मंदिर था । (२६) कालागरा- वासासे २ मील | यहां श्री पार्श्वनाथका जैन मंदिर था, अब पता नहीं है। एक लेख सं० १३००का मिला है । उस समय चंद्रावतीका राजा आल्हणदेव था । (२७) कामद्रा - कीवरली स्टे० से ४ मील उत्तर | आवृके निकट ] यहां प्राचीन जैन मंदिर है, चौतरफ जिनालय हैं । एकके ऊपर तं० १०९१ का लेख है। एक और प्राचीन जैन मंदिर था जिसके पत्थर रोहेडीके जैन मंदिरमें लगे हैं। • (२८) चंद्रावती-आबूरोड स्टे ० से ४ मील दक्षिण । यह प्राचीनं. नगर था, दूरर तक खंडहर हैं । यह परमार राजाओंकी राज्यधानी था । आवृके दिलवाड़ेके प्रसिद्ध नेमनाथ मंदिरके बनानेवाले मंत्री वस्तुपालकी स्त्री अनुपम देवी यहांके पोड़वाड़ महाजन गागांके पुत्र धरणिगकी पुत्री थी । (२९) गिरवर - मधुसूदनसे करीब ४ मील पश्चिम | मूंगथलीसे ? मील मधुसूदन है । यहां टूटा हुआ जैन मंदिर है । विष्णु मंदिरका द्वार चन्द्रावतीसे लाया गया है, ऊपर जैन मूर्ति है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185