Book Title: Prabandh Chintamani
Author(s): Merutungacharya, Hajariprasad Tiwari
Publisher: Jinshasan Aradhana Trust

View full book text
Previous | Next

Page 152
________________ प्रकरण १६९ - १७५ ] कुमारपालादि प्रबन्ध [ ११७ [ १३२ ] इसने लड़ाई में तो वीरोंके भी सामने अपने पैर उठाये, पर उनकी स्त्रियोंके सामने तो वह अपना मुख ही नीचा कर लेता था । [ १३३ ] हृदय (छाती) में लगे हुए जिसके बाणसे क्लान्त हो कर, जाँगल के राजाने तो अपना सिर घूमाया ही पर उसकी प्रशंसा करने वालों दूसरोंने भी अपना सिर घूमाया । [ १३४ ] कौङ्कण देश का नरेश, जो मारे गर्वके रत्नमय मुकुटकी प्रभासे चकचकित ऐसे अपने सिरको न नवाना चाहा तो इस राजाने अपने बाणोंसे उसके सिरको टुकडे टुकडे कर दिया । [ १३५ ] रागवश हो कर जिस राजाने युद्ध में बल्लाल और मल्लिकार्जुन राजाओं के सिरोंको, जयश्रीके दोनों कुचों की तरह ग्रहण किया । [ १३६ ] जिस राजाने दक्षिण देश के राजाको जीत कर उससे दो द्विप ( हाथी ) ग्रहण किये । मानों वे इस लिये कि उसके यशसे हम इस विश्वको नष्ट - विपद् बनायेंगे । [ १३७ ] शत्रुओंकी पत्नियों के कुचमण्डलको विहार ( विगत-हार ) बनाते हुए जिस राजाने महीमण्डलको उद्दण्डविहार ( जैनमन्दिर ) वाला बनाया । [ १३८ ] जिसने पादलग्न महीपालों और तृणको मुंह में दबाने वाले पशुओंके द्वारा मानों प्रार्थित हो कर ही उत्तम अहिंसा व्रतको ग्रहण किया । १७३) सं० ११९९ से [ १२३० तक ] ३१ वर्ष तक श्री कुमार पाल ने राज्य किया । * अजयपालका राज्याभिषेक । १७४) सं० १२३० वर्षमें अजय देव का राज्याभिषेक हुआ । ( इस राजाके वर्णनके कुछ विशिष्ट श्लोक भी P आदर्श में इस प्रकार पाये जाते हैं -) [ १३९ ] इस [ कुमारपाल ] के बाद कल्पद्रुमके समान अजय पाल नामक राजा हुआ जिसने वसुन्धराको सोनेसे भर दिया । [ १४० जिसने जाँ गल देश ( के राजा ) के गले पर पैर रख कर उससे दण्डमें सोनेकी मण्डपका ( माँडवी = पालकी जैसी ) और कई मत्त हाथी ग्रहण किया । [ १४१ ] उद्दाम तेजसे सूर्यकी भी भर्त्सना करने वाले जिस राजाने, परशुरामकी तरह, क्षत्रियोंके रक्तसे धोई हुई पृथ्वीको श्रोत्रियोंकी रक्षाका पात्र बनाया । [ १४२ ] जिस राजा के तीनों गण ( = धर्म, अर्थ, काम ) नित्यदान देनेसे, नित्य राजाओंको दण्ड देनेसे और नित्य स्त्रियोंसे विवाह करनेसे, समान हो कर रहे । [ १४३ ] राजाओंके नेपथ्यको धारण करने वाले [ उस राज्य नाटकमें ] शतकृतु ( इंद्र ) [ का अभिनय करने वाले इस राजा ] के चले जाने ( मर जाने ) पर इसके पुत्र मूलराज ने जयन्तका अभिनय किया । अजयपालका जैन मन्दिरोंका नाश करना । १७५) यह अजय देव जब पूर्वजोंके बनाये मंदिरोंको तुड़वाने लगा तो सीलण नामक कौतुकी, - राजा के सामने नाटकका प्रसंग उपस्थित कर, उसमें, अपनेको कृत्रिम रोगी कल्पित कर, तृणके बने हुए पाँच Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192