Book Title: Param Jyoti Mahavir
Author(s): Dhanyakumar Jain
Publisher: Fulchand Zaverchand Godha Jain Granthmala Indore

View full book text
Previous | Next

Page 333
________________ ५८४ परम ज्योति महावीर फिर कर प्रस्थान 'अपापा' पुरमें वे निष्पाप पधारे थे । धर्मोपदेश सुन यहाँ सभीने ब्रत नियमादिक धारे थे | प्रभु ने प्रसङ्गवश कालचक्रका वर्णन यहाँ सुनाया था। जग के दुःखों औ' भ्रमणों का भीषण तम रूप दिखाया था । सुन जिसे अनेक मनुष्यों ने होकर विरक्त यम-नियम लिये। जिस विधि से प्रभु ने बतलाया अाचरण उसी विधि स्वयम् किये ॥ था नाम 'अपापा' पर यथार्थमें अब वह नगर अपाप हुवा । गृह गृह में होने लगा पुण्य मुख बढ़ा, दूर सन्ताप हुवा ।। कोई भी वणिक न करता था अब पापमयी व्यापार वहाँ । परिपूर्ण रूप से किया गयाथा पावन धर्म प्रचार वहाँ ।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369