Book Title: Param Jyoti Mahavir
Author(s): Dhanyakumar Jain
Publisher: Fulchand Zaverchand Godha Jain Granthmala Indore

View full book text
Previous | Next

Page 346
________________ ५६७ तेईसौं सर्ग श्री 'वर्धमान' इस पुण्य नामपर 'वर्धमान' था नगर बना । औ' 'वीर' नाम पर 'वीरभूमि' नामक पुर अतिशय सुघर बना ॥ प्रभु के विहार का प्रमुख क्षेत्र था, अतः 'विदेह' 'बिहार' बना । निर्वाण-दिक्स वह भारत का राष्ट्रीय महा त्योहार बना ।। शुभ वर्ष छियासी चौबिस सौका समय अभी तक बीत गया । कार्तिक शुक्ला से होता है संवत् प्रारम पुनीत नया ॥ बदला करता हर वर्ष 'वीरसंवत् ही इस दिन मात्र नहीं। व्यापारी इस दिन ही बदलाकरते अपने मसिपात्र वहीं । जब 'महावीर' निज अष्ट कर्मका पुञ्ज नष्ट कर मुक्त हुये। तब 'गौतम' गणधर 'वीर-संघ' के नायक प्रमुख नियुक्त हुये ।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369