Book Title: Padartha Vigyana
Author(s): Jinendra Varni
Publisher: Jinendravarni Granthamala Panipat

View full book text
Previous | Next

Page 236
________________ पदार्थ विज्ञान लोकके आकार के बीचोबीच मस्तकसे पाँव पर्यन्त जो एक सीधी-सी नाली दिखायी गयी है, उसे त्रस-नाली कहते है, क्योकि स जीव इतने ही भागमे रहते हैं, इससे बाहर नही । इस त्रस नाली मे अपने-अपने योग्य स्थानोमे देव, मनुष्य, तिर्यच तथा नारकी चारो गतिके त्रस तथा स्थावर सब प्रकारके जीव रहते हैं । इस लिए इसे सलोक कहते हैं । परन्तु इसके आजू-बाजूमे ऊपर और नीचे जो चार तकोनें दिखाई देती है, इनमे केवल स्थावर जीव ही पाये जाते हैं, इसलिए उसे स्थावर लोक कहते हैं । इस प्रकार सक्षेप से लोकका विभाग दर्शाया गया । इसका विस्तार बहुत अधिक है जिसे यहाँ बताया जाना सम्भव नही है । ८ श्राकाशके प्रदेश लोक तथा अलोक कितना बड़ा है यह जानने के लिए हमे यदि इसको मापनेकी आवश्यकता पडे तो क्या करें ? किसी भी पदार्थको मानपनेके लिए हमारे पास कोई यूनिट या इकाई होनी चाहिए । यह यूनिट सदा छोटेसे छोटा होता है क्योकि छोटेसे तो बड़ी वस्तु मापी जा सकती है परन्तु बडीसे छोटी वस्तु नही । यूनिटको उत्तरोत्तर गुणा करनेपर बड़े माप भी प्राप्त हो जाते हैं । जैसे इंचको १२ गुणा करनेसे फुट और फुटको तीन गुणा करनेसे गज़ प्राप्त होता है । यद्यपि आजके व्यवहारमे क्षेत्रको मापनेका यूनिट मिलिमीटर है, परन्तु यह भी बहुत बड़ा है । क्षेत्र मापनेका सबसे छोटा यूनिट प्रदेश है । प्रदेश अत्यन्त सूक्ष्म है । एक मिलीमीटरमे असख्यातो प्रदेश होते है । इस प्रदेशको निकालनेके लिए पहले 'जीव- पदार्थ' नामक अधिकारमे जीवको मापनेके लिए जो किया गया था वही यहाँ भी करना है। किसी भी पदार्थकी लम्बाईचौड़ाई या उसका आकार वास्तवमे आकाशसे ही मापा जाता है । आकाशके जितने स्थानको घेरकर वह रहता है उसे मापने पर जो २२०

Loading...

Page Navigation
1 ... 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277