Book Title: Naychakko
Author(s): Mailldhaval, Kailashchandra Shastri
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 296
________________ २४६ परिशिष्ट निराकृत विशेषस्तु सत्ताद्वैतपरायणः । तदाभासः समाख्यातः सद्भिर्दृष्टेष्टबाधनात् ॥६६॥ अभिन्नं व्यक्तभेदेभ्यः सर्वथा बहुधानकम् । महासामान्यमित्युक्तिः केषांचिद् दुनयस्तथा ॥ ६७॥ शब्दब्रह्म ेति चान्येषां पुरुषाद्वैतमित्यपि । संवेदनाद्वयं चेति प्रायशोऽन्यत्र दर्शितम् ||६८ || नय सत्तामात्र शुद्धद्रव्यको मानता है । और वह यहाँ सदा सम्पूर्ण विशेष पदार्थों में उदासीनताको धारण करता है । 'संग्रह' शब्द दो शब्दोंके मेलसे बना है। उनमें से 'सम्' का अर्थ है - एकीभाव या एकत्व तथा सम्यक्त्व या समीचीनपना। और 'ग्रह' का अर्थ है ग्रहण करना । दोनोंको मिला देनेसे संग्रहका अर्थ होता है - समीचीन एकत्वरूपसे ग्रहण करना । 'संग्रह' शब्दकी इस व्युत्पत्ति से ही उसका लक्षण स्पष्ट हो जाता है । अर्थात् समस्त भेद-प्रभेदोंका - उनकी जो जो जाति है, उसके अनुसार उनमें एकत्व के ग्रहण करनेवाले नको संग्रहनय कहते हैं; जैसे 'सत्' कहनेपर सत्ताके आधारभूत सभी पदार्थोंका संग्रह हो जाता है । 'द्रव्य' कहनेपर जीव, अजीव और उनके भेद-प्रभेदों का संग्रह होता | 'घट' कहने पर 'घट' रूपसे कहे जानेवाले समस्त घटोंका संग्रह हो जाता है । संग्रहनयके दो भेद हैं- परसंग्रह और अपरसंग्रह । परसंग्रहनयका विषय यह नय सत्ताके सम्पूर्ण भेद-प्रभेदोंमें सदा उदासीन रहता है । अर्थात् न तो उनका न उनको विधि ही करता है । परसंग्रहनयाभासका स्वरूप कहते हैं - जो नय सम्पूर्ण विशेषों का निराकरण करके केवल सत्ताद्वैतको ही मानता है, वह विद्वानोंके द्वारा परसंग्रहामास कहा गया है, क्योंकि सत्ताद्वैत में प्रत्यक्ष और अनुमान प्रमाणोंके द्वारा बाधा आती है । सांख्योंके द्वारा माना गया प्रधान तत्व महान् अहंकार आदि तेईस प्रकारके व्यक्त भेदोंसे सर्वथा अमिन है, अतः महासामान्यस्वरूप है । इसी तरह शब्दाद्वैतवादी शब्दब्रह्मको अद्वैतरूप मानते हैं । ब्रह्माद्वैतवादी पुरुषाद्वैत मानते हैं । बौद्धों का एक भेद योगाचार ज्ञानाद्वैत मानता है। ये सब परसंग्रहाभास हैं । यह बात अन्य ग्रन्थोंमें दिखलायी गयी है । 1 Jain Education International सत्तामात्र शुद्धद्रव्य है । निषेध ही करता है और भारतीय दर्शनों में कई दर्शन अद्वैतवादी हैं । अद्वैतका मतलब है - ऐकात्म्य - केवल एक ही तत्त्वकी मान्यता और भेदका सर्वथा अभाव । यथा— ब्रह्माद्वैतवादी केवल एक ब्रह्मको ही मानता है - जड़ और चेतन सब उसी के विकार हैं । शब्दाद्वैतवादी वैयाकरण शब्दब्रह्म नामक अद्वैततत्त्वको स्वीकार करते हैं । उनका कहना है कि जगत् शब्दात्मक है । शब्दके बिना न तो कोई ज्ञान होता है और न कोई ऐसी वस्तु है। जो शब्दके बिना प्रतिभासित होती हो । बौद्धमतावलम्बी ज्ञानाद्वैतवादी योगाचार एक ज्ञानमात्र तत्त्व मानता है, क्योंकि ज्ञानके बिना किसीकी भी प्रतीति नहीं होती । सांख्य अद्वैतवादी तो नहीं है, किन्तु वह जो एक प्रधान नामक तत्त्व मानता है उस प्रधानको अपने विकारोंसे, जिनकी संख्या २३ है, सर्वथा अभिन्न मानता है । अत: एक तरहसे वह भी सत्ताद्वैतरूप हो जाता है । इस प्रकारका अद्वैत संग्रहह्नयका विषय नहीं है । संग्रहनय यद्यपि एकत्वको विषय करता है, किन्तु अनेकत्वका निरास नहीं करता। यदि ऐसा करे तो वह संग्रहनय न होकर संग्रहनयाभास कहा जायेगा । अतः सापेक्ष एकत्व संग्रहनयका विषय है । और सर्वथा अद्वैतवाद संग्रहनयाभासका विषय है। क्योंकि सर्वथा अद्वैत प्रतीतिविरुद्ध है । सर्वथा अद्वैतवाद में पुण्य-पाप कर्मोंका द्वैत, अच्छे-बुरे फलका द्वंत, इसलोक-परलोकका द्वैत, विद्या अविद्याका द्वैत और बन्ध-मोक्षका द्वैत नहीं बनता । और इनके बिना संसार और मोक्ष भी नहीं बनता । द्वैतके बिना तो अद्वैतकी सिद्धि भी नहीं For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328