Book Title: Mandir Vidhi
Author(s): Basant Bramhachari
Publisher: Akhil Bharatiya Taran Taran Jain Samaj

View full book text
Previous | Next

Page 115
________________ ११५ ८. जिनवाणी स्तुति जिनवाणी को नमन करो, यह वाणी है भगवान की । वन्दे तारणम् जय जय वन्दे तारणम् ॥ स्याद्वाद की धारा बहती, अनेकांत की माता है । मद मिथ्यात्व कषाये गलती, राग द्वेष गल जाता है ॥ पढ़ने से है ज्ञान जागता, पालन से मुक्ति मिलती । जड़ चेतन का ज्ञान हो इससे, कर्मों की शक्ति हिलती ॥ इस वाणी का मनन करो, यह वाणी है कल्याण की ॥ वन्दे तारणम् जय जय वन्दे तारणम्........ इसके पूत सपूत अनेको, कुन्द कुन्द गुरु तारण हैं । खुद भी तरे अनेकों तारे, तरने वालों के कारण हैं | महावीर की वाणी है, गुरु गौतम ने इसको धारी । सत्य धर्म का पाठ पढ़ाती, भव्यों की है हितकारी ॥ सब मिल करके नमन करो, यह वाणी केवलज्ञान की ॥ वन्दे तारणम जय जय वन्दे तारणम........ १. जय करुणामय जिनवाणी जय करुणामय जिनवाणी ! जय जय माँ ! मंगलपाणी ॥ स्याद्वाद नय के प्रांगण में, बहे तुम्हारी धारा । परम अहिंसा मार्ग तुम्हारा, निर्मल प्यारा प्यारा ॥ माँ तुम इस युग की वाणी, सब गुणखानी.....जय..... अशरण शरणा प्रणत पालिका, माता नाम तुम्हारा । कोटि कोटि पतितों के दल को, तुमने पार उतारा ॥ क्या ज्ञानी क्या अज्ञानी, तिर्यग प्राणी.....जय..... मोह मान मिथ्यात्व मेरु को, तुमने भस्म बनाया । जिसने तुम्हें नयन भर देखा, जीवन का फल पाया ॥ तुम मुक्ति नगर की रानी, शिवा भवानी.....जय..... कुन्द कुन्द योगीन्दु देव से, तुमने सुत उपजाये । तारण स्वामी उमा स्वामी से, तुमने सूर्य जगाये ॥ माँ ! कौन तुम्हारा शानी, तुम लाशानी.....जय..... यह भव पारावार कठिन है, इसका दूर किनारा । इसके तरने को समर्थ है, आत्म जहाज हमारा ॥ यह माँ की सुन्दर वाणी ! शिव सुखदानी.....जय.....

Loading...

Page Navigation
1 ... 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147