Book Title: Launkagacchha aur Sthanakvasi
Author(s): Kalyanvijay Gani
Publisher: Kalyanvijayji

View full book text
Previous | Next

Page 3
________________ गृहस्थों का गच्छ - प्रवर्तन +++++++++ लौकामत - गच्छ की उत्पत्ति सूत्रकाल में स्थविरों के पट्टकम की यादी को "थेरावली" अर्थात् "स्थविरावली" इस नाम से पहिचाना जाता था, क्योंकि पूर्ववरों के समय में निर्ग्रन्यश्रमरण बहुधा वसति के बाहर उद्यानों में ठहरा करते थे और पृथ्वीशिलापट्ट पर बैठे हुए ही श्रोतागणों को धर्मोपदेश सुनाते थे, न कि पट्टी पर बैठकर । देश, काल, के परिवर्तन के वश श्रमणों ने भी उद्यानों को छोड़कर ग्रामों नगरों में ठहरना उचित समझा भोर धीरे-धीरे जिननिर्वाण से ६०० वर्ष के वाद प्रधिकांश जैन श्रमरणों ने वसतिवास प्रचलित किया । गृहस्थ वर्ग जो पहले " उपासक" नाम से सम्बोधित होता था वह धीरे-धीरे नियत रूप से धर्म-श्रवरण करने लगा, परिरणाम स्वरूप प्राचीन श्रमणोपासकश्रमणोपासका समुदाय श्रावक श्राविका के नाम से प्रसिद्ध हुआ । यह सब होते हुए भी तब तक श्रमरणसंघ धार्मिक मामलों में प्रपनी स्वतंत्रता कायन रक्खे हुए था । उपर्युक्त समय दर्मियान जो कोई निर्ग्रन्थ श्रमण श्रपनी कल्पना के बल से धार्मिक सिद्धान्त के विरुद्ध तर्क प्रतिष्ठित करता तो श्रमरण-संघ उसको समझा-बुझाकर सिद्धान्तानुकूल चलने के लिए बाध्य करता, यदि इस पर भी कोई अपने दुराग्रह को न छोड़ता तो श्रमण संघ उसको प्रपने से दूर किये जाने की उद्घोषणा कर देता । श्रमरण भगवान् महावोर को जीवित अवस्था में हो ऐसी घटनाएं घटित होने लगी थीं। महावीर को तीर्थ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 ... 100