________________
[ २८ ]
४ संठाण - पांच स्थावर और असन्नी मनुष्य में संठाण पावे एक हुंडक ।
५ कषाय - पांच स्थावर और असन्नी मनुष्य में कषाय पावे चार चार ।
६ संज्ञा - पांच स्थावर और सन्नी मनुष्य में संज्ञा पावे चार चार ।
७ लेश्या - पृथ्वीकाय, अपकाय और वनस्पतिकाय । इन तीनों में लेश्या पावे चार२, कृष्ण लेश्या, नील लेश्या, कापोत लेश्या और तेजो लेश्या । तेउकाय, वायुकाय और असन्नी मनुष्य में लेश्या पावे तीन २ -- कृष्ण लेश्या, नील लेश्या और कापोत लेश्या ।
८ इन्द्रिय- पांच स्थावर में इन्द्रिय पावे एक स्पर्शेन्द्रिय । सन्नी मनुष्य में इन्द्रिय पावे पांचुंही ।
९ समुद्घात - चार स्थावर में पृथ्वीकाय, अपकाय, तेउकाय वनस्पतिकाय और असन्नी मनुष्य इन पांचों में समुद्घात पावे तीन तीन वेदनी समुद् घात, कषाय समुद्घात और मारणान्तिक समुद्घात । वायुकाय में समुद्घात पावे चार वेदनी समुद्घात, कषाय समुद्घात, मारणान्तिक समुद्घात और वैक्रिय समुद्घात ।
--