________________
[३६] दर्शन पावे दोय दोय- चक्षु दर्शन और अचक्षु दर्शन ।
१५ नाण-- तीन विकलेन्द्रिय और प्रसन्नी तिर्यच पंचेन्द्रिय में ज्ञान पावे दोय दोय- मतिज्ञान
और श्रुतज्ञान ।अन्नाण-तीन बिकलेन्द्रिय और प्रसन्नी तिर्यंच पंचेन्द्रिय में अज्ञान पावे दोय दोय- मति अज्ञान और श्रुत अज्ञान ।
१६ योग -तीन बिकलेन्द्रिय और असन्नी तिर्यच पंचेंद्रिय में योग पावे चार चार-व्यवहार वचनयोग, औदारिक शरीर काययोग, औदारिक मिश्रशरीर काययोग और कार्मणशरीर काययोग ।।
१७ उपयोग--बेइंद्रिय और तेइंद्रिय में उपयोग पावे पान पांच-दो ज्ञान, दो अज्ञान और एक अचक्षु दर्शन, चौरिन्द्रिय और असन्नी तिर्यंच पंचेंद्रिय में उपयोग पावे छह छह-दो ज्ञान, दो अज्ञान और दो दर्शन।
१८ आहार-- तीन विकलेंद्रिय और असन्नी तिर्यच पंचेंद्रिय में आहार २८८ बोल का लेते हैं, जिसमें दिशी आसरी नियमा छह दिशी का।
१६ उववाय--तीन विकलेंद्रिय और असन्नी तिर्यंच पंचेंद्रिय में एक समय में जघन्य एक, दो तीन यावत् संख्याता, उत्कृष्ट असंख्याता उपजे।