Book Title: Kundakundacharya ke Tin Ratna
Author(s): Gopaldas Jivabhai Patel, Shobhachad Bharilla
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 41
________________ कुन्दकुन्दाचार्यके तीन रत्न स्कन्ध दो प्रकारके होते हैं - बादर और सूक्ष्म । बादर स्कन्ध वह है जो इन्द्रियोंका गोचर हो सके । जो स्कन्ध इन्द्रियगम्य नहीं है वह सूक्ष्म स्कन्ध है । दोनों प्रकारके स्कन्ध, व्यवहार में पुद्गल कहलाते हैं । इन दोनोंके सब मिलाकर छह वर्ग होते हैं जिनसे त्रैलोक्यको रचना हुई है । वह छह वर्ग इस प्रकार हैं १. बादर-बादर - जो एक बार टूटनेके पश्चात् जुड़ न सके, जैसे लकड़ी, पत्थर आदि -आदि । २. बादर - टूटकर अलग होनेके पश्चात् जुड़ जानेवाला, जैसे प्रवाही पुद्गल । ३. सूक्ष्म बादर - जो देखने में स्थूल हो मगर तोड़ा-फोड़ा न जा सके या जो पकड़ में न आ सके, जैसे धूप, प्रकाश आदि । ४. बादर- सूक्ष्म - सूक्ष्म होते हुए भी जो इन्द्रियगम्य हो, जैसे रस, गन्ध, स्पर्श आदि । ४० ५. सूक्ष्म - जो पुद्गल इतना सूक्ष्म हो कि इन्द्रियों द्वारा, ग्रहण न किया जा सके, जैसे कर्म वर्गणा आदि । ६. सूक्ष्मसूक्ष्म - अति सूक्ष्म, जैसे कर्मवर्गणासे नीचेके द्वयणुक पर्यन्त पुद्गल स्कन्ध | परमाणु - स्कन्धोंका अन्तिम विभाग - जिसका विभाग न हो सके - परमाणु कहलता है । परमाणु शाश्वत है । शब्दरहित है । एक है । रूप, रस, स्पर्श और गन्ध उसमें पाया जाता है, इसलिए वह मूर्त है । परमाणुके गुण कहने में ही अलग-अलग हैं, परन्तु परमाणुमें उनका प्रदेशभेद नहीं है - सभी गुण एक ही प्रदेशमें रहते हैं । परमाणु पृथ्वी, जल, अग्नि और वायु, इन चार धातुओंका कारण है ( अर्थात् पृथ्वी आदिके १. कर्म अर्थात् सूक्ष्म रज । कर्मबन्धनमें इसी कर्मवर्गणा अर्थात् सूक्ष्म रजका सम्बन्ध होता है !

Loading...

Page Navigation
1 ... 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112