Book Title: Karmashala Parikalan Author(s): Gurubachansingh Narang Publisher: Hariyana Sahitya Academy Chandigarh View full book textPage 6
________________ परिचय इस पाठ्य पुस्तक में किया जाने वाला संग्रह 'कर्मशाला परिकलन' (Workshop Calculation) से सम्बन्धित है जो कि क्राफ्टस मैन ट्रेनीज के निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार है तथा धातु कार्य और विद्युत् शाला के ट्रेडों के अपरेंटिस के लिए भी है। कर्मशाला परिकलन का ज्ञान बहुत ही अनिवार्य है क्योंकि इससे क्राफ्टस मैन की समस्याओं को कर्मशाला स्थल में प्रत्येक ट्रेड को सहायता मिलती है। लेकिन विद्यार्थियों को यह विषय पढ़ाने में बहुत ही कठिनाई होती है क्योंकि मार्कीट में क्राफ्टसमैन स्तर की योग्य पुस्तकों का अभाव है। पुस्तकें जो कि आम तौर पर मार्कीट में उपलब्ध हैं, वे बहुत अत्यधिक शैक्षणिक हैं जिनकी विद्यार्थियों द्वारा प्रशंसा नहीं की जाती। कुछ पुस्तकों में केवल कार्यशाला की ही समस्याओं को दिया गया है तथा अंकगणित, बीज गणित और रेखागणित के आधारभूत (मौखिक) सिद्धांतों को नहीं दिया गया है। इस पुस्तक में किए जाने वाले संग्रह का ध्येय विद्यार्थियों को ऐसी योग्य पुस्तक उपलब्ध कराना है जोकि कर्मशाला परिकलन से सम्बन्धित हो और जिस में गणित तथा कार्यशाला की समस्याओं की विभिन्न ट्रेडस की मूल जानकारी हो। इस बात की भी संभावना है कि इस से निदेशकों को क्राफ्टसमैन का विषय पढ़ाने में मार्ग दर्शन के लिए सहायक हो। इस पुस्तक में मीटरिक पद्धति का अनुसरण किया गया है और विशेष प्रयत्न किये गये हैं ताकि विद्यार्थियों को एस. आई. यूनिट की जानकारी भी दी जा सके। आकृतियों में सभी पैमाईश मिलीमीटर में दर्शाये गये हैं । फाइनल टैस्ट पेपरस में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिया गया है और इस पुस्तक में दिया गया है। ताकि विद्यार्थियों को फाइनल ट्रेड टैस्ट के स्टैंडर्ड प्रश्नों के बारे में जानकारी हो सके। -गुरबचन सिंह नारंगPage Navigation
1 ... 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 ... 149