Book Title: Jeevvichar Navtattva Author(s): Hiralal Duggad Jain Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar View full book textPage 7
________________ के कोमल फल, गुप्त नसोंवाले सनादि के पत्ते और काटने पर बो देने से उगें (ऐसे) थूहर, घीकुंआर, गुग्गल, गिलोय आदि (वनस्पतिया) ॥ ९-१० ॥ इच्चाइणो अणेगे, हवंति भेया अणंतकायाणं, । तेसिं परिजाणणत्थं, लक्खणमेअं सुए भणियं ॥ ११ ॥ इत्यादि अनन्तकाय (जीवों) के अनेक भेद हैं । उनको अच्छी तरह से जानने के लिये ये लक्षण (निशानियाँ) शास्त्रों में कहे गए हैं ॥ ११ ॥ (सो लक्षण नीचे की गाथाओं में कहते हैं) गूढसिर-संधि-पव्वं, समभंग-महिरगं च छिन्नरुहं, । साहारणं सरीरं, तव्विवरियं च पत्तेयं ॥ १२ ॥ (जिनकी) नसें, संधियाँ और गाठें गुप्त हों (देखने में न आएँ) जिनको तोड़ने से समान टुकडे हों, जो काटने पर भी उगें (ये सब) साधारण वनस्पतिकाय के शरीर (होते हैं) और इसके विपरीत प्रत्येक वनस्पति काय का (शरीर है) ॥ १२ ॥ एग सरीरे एगो, जीवो जेसिं तु तेय पत्तेया,। फल फूल छल्लि कट्ठा, मूलग पत्ताणि बीयाणि ॥ १३ ॥ जिन (वनस्पतियों) के एक शरीर में एक जीव हो वे तो प्रत्येक (वनस्पतिकाय) हैं और (इसके सात भेद हैं) फल-फूल-छाल-काष्ठ मूल पत्ते और बीज ॥ १३ ॥ जीवविचार-नवतत्त्वPage Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34