Book Title: Jainology Parichaya 02
Author(s): Nalini Joshi
Publisher: Sanmati Tirth Prakashan Pune

View full book text
Previous | Next

Page 9
________________ स्वाध्याय -१ १) 'जिणवयणयाई' शब्द का अर्थ लिखिए । (एक वाक्य) (प्रस्तावना) २) जैनत्व की झाँकी' किताब के आधार से 'धर्म' का अर्थ स्पष्ट कीजिए । (एक वाक्य) (प्रस्तावना) ३) भारतीय परंपरा में 'धर्म' शब्द के अंतर्गत कौनकौनसे अर्थों का समावेश होता है । (एक वाक्य) (प्रस्तावना) ४) दशवैकालिकसूत्र के रचयिता कौन है ? उन्होंने इस सूत्र की रचना किसके लिए और क्यों की ? (तीन वाक्य) (गाथा १ भावार्थ) ५) कौनसे तीन लक्षणों के कारण धर्म उत्कृष्ट और मंगल है ? (एक वाक्य) (गाथा १ भावार्थ) ६) किस प्रकार के मनुष्य को देव भी वंदन करते हैं ? (एक वाक्य) (गाथा १ भावार्थ) ७) कार्तिकेयानुप्रेक्षा नाम का ग्रंथ किस भाषा में लिखा है ? (एक वाक्य) (गाथा २ भावार्थ) ८) 'धम्मो वत्थुसहावो' इस गाथा में कौनसे चार प्रकार से 'धर्म'का स्पष्टीकरण किया है ? (चार-पाँच वाक्य) __(गाथा २ भावार्थ) ९) घी से सिंचित अग्नि' का दृष्टांत स्पष्ट कीजिए । (दो-तीन वाक्य) (गाथा ३ भावार्थ) १०) कौनसे निमित्तों से हिंसा नहीं करनी चाहिए ? क्यों ? (दो-तीन वाक्य) (गाथा ४ अर्थ) ११) जैनशास्त्र में हिंसा का पर्यायवाची नाम कौनसा है ? (एक वाक्य) (गाथा ४ भावार्थ) १२) धर्म का ज्ञान और धर्म के आचरण के बीच कौन उपस्थित होते हैं ? (एक वाक्य) (गाथा ५ भावार्थ) १३) 'सावयधम्मदोहा' ग्रंथ किसने और कौनसी भाषा में लिखा है ? (एक वाक्य) (गाथा ६ भावार्थ) १४) काइं बहुत्तई जंपियई' इस गाथा में आचार्यश्री कौनसे प्रकार के धर्माचरण की अपेक्षा करते हैं ? (एक वाक्य) (गाथा ६ भावार्थ) १५) वटवृक्ष और ताडवृक्ष के द्वारा धर्म और अधर्म के बारे में क्या कहा है ? (पाँच-छह वाक्य) (गाथा ७ भावार्थ) १६) वज्जालग्ग' सुभाषित-संग्रह कौनसे आचार्य ने कौनसी भाषा में लिखा है ? (एक वाक्य) (गाथा ८ भावार्थ) १७) भाग्यवान पुरुषों को कौनसी चार बातों की प्राप्ति होती है ? (एक वाक्य) (गाथा ८ अर्थ) १८) 'धम्मो धणाणं मूलं', इस पदावलि का अर्थ स्पष्ट कीजिए । (पाँच-छह वाक्य) (गाथा ९ भावार्थ)

Loading...

Page Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41