Book Title: Jainology Parichaya 02
Author(s): Nalini Joshi
Publisher: Sanmati Tirth Prakashan Pune

View full book text
Previous | Next

Page 18
________________ । सम्यक्त्व से दूर जाने पर पुनः मार्ग पर आना बहुत ही असंभव है । सम्यक्त्वभ्रष्टता के बारे में प्रायश्चित्त या पश्चात्ताप से काम नहीं चलता । इसी वजह से तुलनात्मक दृष्टि से बताया है कि आचरणभ्रष्टता से दर्शनभ्रष्टता बहुत ही अधिक हानिकर है । चारित्रभ्रष्टता की पुष्टि करना इस गाथा का मंतव्य नहीं है । सम्यक्त्व की सर्वोपरि महत्त्व बताना, इस गाथा का तात्पर्य है । यही गाथा ‘भगवती आराधना' एवं 'अष्टपाहुड' में भी पायी जाती है । स्वाध्याय-३ १) षड्द्रव्यों के नाम एवं संक्षिप्त लक्षण लिखिए । (गाथा १ भावार्थ ) २) अस्तिकाय का मतलब एक वाक्य में समझाओ । (गाथा १ भावार्थ ) ३) कालद्रव्य अस्तिकाय क्यों नहीं है ? (दो-तीन वाक्य ) ( गाथा १ भावार्थ ) ४) नौ पदार्थों के नाम लिखिए । (गाथा १ भावार्थ) ५) 'नौ पदार्थ' और 'सात तत्त्व' दोनों एक ही है - स्पष्ट कीजिए । (दो वाक्य ) ( गाथा १ भावार्थ ) ६) ‘सम्यग्दृष्टी जीव' किसे कहा हैं ? (एक वाक्य) (गाथा १ अर्थ ) ७) ‘उपशम', 'संवेग', ‘निर्वेद', 'अनुकंपा' और 'आस्तिक्य' इन शब्दों के संक्षिप्त अर्थ बताइए । (गाथा ३ भावार्थ) ८) सम्यक्त्व के आठ अंगों के नाम बताइए । (गाथा ४ अर्थ ) (टिप्पण : सम्यक्त्व के आठ अंगों के लक्षण विद्यार्थी ध्यानपूर्वक पढें । 'रिक्तस्थान की पूर्ति' अथवा 'उचित जोड लगाओ' इस तरह के प्रश्नों में ये आठ अंग पूछे जा सकते हैं । ) ९) परदृष्टिप्रशंसा का क्या अर्थ है ? (एक-दो वाक्य ) (गाथा ५ भावार्थ ) १०) 'अनायतनसेवना' का अर्थ बताइए । (दो वाक्य ) (गाथा ५ भावार्थ) ११) सम्यक्त्व के पाँच अतिचारों के नाम लिखिए । ( गाथा ५ अर्थ ) १२) ज्ञान, संयम और तप की सार्थकता कब होती है ? (गाथा ६ भावार्थ अंतिम वाक्य ) १३) 'पाहुड' शब्द का अर्थ क्या है ? (एक वाक्य ) (गाथा ७ भावार्थ) १४) 'अष्टपाहुड' ग्रंथ कौनसे आचार्य ने लिखा है ? (गाथा ७ भावार्थ ) १५) सम्यक्त्वी व्यक्ति के द्वारा किये जानेवाले कर्मबंध को कौनसी उपमा दी है ? (एक वाक्य ) (गाथा ७ अर्थ) १६) सम्यक्त्व से भ्रष्ट मनुष्य की क्या गति होती है ? (एक वाक्य ) ( गाथा ९ अर्थ) १७) ‘दंसणभट्ठो भट्ठो' इस गाथा में चारित्रभ्रष्टता और दर्शनभ्रष्टता के बारे में क्या कहा है । (पाँच-छह वाक्य) ( गाथा १० भावार्थ ) *************

Loading...

Page Navigation
1 ... 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41