Book Title: Jain Ratnakar
Author(s): Keshrichand J Sethia
Publisher: Keshrichand J Sethia

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ म कर णमो लोए सव्व साहूणं नमस्कार हुवो लोक ने विषै सर्व णमो उवज्झायाणं नमस्कार हुवो उपाध्याय ने अरिहन्तों को नमस्कार करता हूं । सिद्धों को नमस्कार करता हूं' | आचायों को नमस्कार करता हूं । उपाध्यायों को नमस्कार करता हूँ । लोक में जितने साधू हैं उन सबको नमस्कार करता हूं । इसमें पांच श्रेणी की आत्माओं को नमस्कार किया गया है। साधु ने अरिहंत शब्द का अर्थ है - शत्रु को मारने वाला । आठ कर्मों के सिवाय जीव का कोई भी दुश्मन नहीं है । इन आठ कर्मों में भी ज्ञानावरणीय, दर्शनाबरनीय, मोहनीय और अन्तराय ये चार कर्म बड़े प्रबल शत्रु हैं। ये चार कर्म जिनके समूल नष्ट हो जाते हैं एवं जो धर्म-मार्ग के प्रवर्तक होते हैं उनका नाम अरिहंत है । 6 जो आत्मायें त्याग तपस्या रूप साधना द्वारा आठों ही कम का नाश कर पूर्ण रूप से कर्म रहित हो जाती हैं वे सिद्ध कहलाते हैं । आचार्य शब्द से यहां धर्म के आचार्य ही लिये जाते हैं । धर्माचार्य्य वे होते हैं जो स्वयं साधुपन पालते हुए दूसरों को साधुपन पालने में सहायता देते हैं । धर्म-शासन के सबसे मुख्य अधिकारी एवं संघ के स्वामी होते हैं । जैसे ६२१ साधु-साध्वी

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 137