Book Title: Jain Ramayana
Author(s): Krushnalal Varma
Publisher: Granthbhandar Mumbai

View full book text
Previous | Next

Page 9
________________ (<) इनके सिवाय और भी सैकड़ों कथायें, प्रसंगोपात इन पर्वोंमें आ हैं । इस ग्रंथ को हम जैन महापुरुषों के चरित्रोंका भंडार कहें तो - कोई अत्युक्ति नहीं होगी । प्रस्तुत पुस्तक सातवें पर्वका अनुवाद है। सातवें पर्वमें तेरह स हैं । मगर हमने दस सर्गोका ही अनुवाद किया है । क्योंकि यह तक राम, लक्ष्मण और रावणके चरित्र हैं। शेष तीन सर्गोंमें दूस चरित्र हैं । इस लिए हमने उनको छोड़ दिया है। अगर हम ती सर्ग नहीं छोड़ देते तो इस ग्रंथका नाम 'जैनरामायण' रखन सार्थक नहीं होता । गुजराती भाषा में दो जगह से इस पर्व के अनुवाद प्रकाशित हु हैं । दोनों हमारे पास हैं । पहिला अनुवाद बम्बई निवासी चमनला साँकलचंद मारफतियाने संवत १९५२ में लिखकर प्रकाशित कराय था, और दूसरा अनुवाद. संवत १९६४ में भावनगरकी जैनधर्मप्र सारक समाने । पहिले अनुवाद में अनुवादकने स्वाधीनता से काम लिय है। दूसरे अनुवाद में आचार्य महाराजके शब्दोंके अतिरिक्त और को नवीन बात नहीं मिलाई गई है। हमें भावनगरकी सभावाला अनुवा - बहुत पसंद आया । इसलिए इसी अनुवादसे हमने इस ग्रंथका अनु वाद किया है । हाँ लिखते हुए जो कोई बात हमें संदेह जन - मालूम हुई, या गुजरातीमें हम न समझ सके उसको हमने मूलसे दे लिया है। ऐसे कई प्रसंग आये हैं । 1 गुजराती अनुवादकी अपेक्षा हिन्दी अनुवादमें एक बातकी विशे ता है । वह विशेषता यह है कि, आचार्य महाराजने इसमें जित नीतिके वाक्य दिये हैं; हमने उन सबको मूल सहित लिखा है अर्थात मूल संस्कृत पद लिखकर नीचे ब्रेकेटमें उसकी हिन्दी लिर

Loading...

Page Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 504