Book Title: Jain Ramayana
Author(s): Krushnalal Varma
Publisher: Granthbhandar Mumbai

View full book text
Previous | Next

Page 8
________________ (७) ६-छठे पर्वमें चार तीर्थकरोंके; चार चक्रवर्तियोंके दो वासुदेवोंके, दो बलदेवोंके और दो प्रतिवासुदेवोंके; ऐसे कुल मिलाकर १४ महापुरुषोंके चरित्र हैं। उनके नाम ये हैं: चार तीर्थंकरोंके नाम-सत्रहवें श्रीकुंथुनाथजी; अठारहवें श्रीअरनाथजी; उन्नीसवें श्रीमल्लिनाथजी और बीसवें श्रीमुनि सुव्रतस्वामी। चार चक्रवर्तियोंके नाम-छठे कुंथुनाथ; सातवें अरनाथ; आठवें सुभूम और नवें महापद्म । दो वासुदेवोंके नाम-छठे पुरुषपुंडरीक और सातवें दत्त। दो बलदेवोंके नाम-छठे आनंद और सातवें नंदन । दो प्रतिवासुदेवोंके नाम-छठे बलिराजा और सातवें प्रल्हाद । ७-सातवें पर्वमें इक्कीसवें तीर्थंकर श्रीनमिनाथ भगवानका; दसवें चक्रवर्ती हरिषेणका; ग्यारहवें चक्रवर्ती जयका; और आठवें वासुदेव लक्ष्मणका; आठवें बलदेव रामका और आठवें प्रतिवासुदेव रावणका; ऐसे सब मिलाकर छः महापुरुषोंके चरित्र हैं। ८-आठवें पर्वमें बाईसवें तीर्थकर श्रीनेमिनाथ भगवानका; नवे वासुदेव श्रीकृष्णका; नवें बलदेव श्रीबलभद्रका और नवें प्रति वासुदेव जरासंधका; ऐसे सब मिलाकर चार महापुरुषोंके चरित्र हैं। ९-नवें पर्वमें, तेईसवें तीर्थकर श्रीपार्श्वनाथ भगवान और बारहवें चक्रवर्ती ब्रह्मदत्तके चरित्र हैं। १०-दसवें पर्वमें अन्तिम, चौबीसवें तीर्थंकर श्री महावीर स्वामीका-(श्रीवर्द्धमान स्वामीका ) चरित्र है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 504