Book Title: Jain Ramayana Author(s): Krushnalal Varma Publisher: Granthbhandar Mumbai View full book textPage 7
________________ १-प्रथम पर्वमें प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभदेव भगवान और चकवर्ती भरतके चरित्र हैं। २-दूसरे पर्वमें दूसरे तीर्थंकर श्री अजितनाथ भगवान और दूसरे चक्रवर्ती सगरके चरित्र हैं। ३-तीसरे पर्व में तीसरे तीर्थंकर श्रीसंभवनाथ; चौथे श्रीअभिनंदन; पाँचवें श्रीसुमतिनाथ; छठे श्रीपद्मप्रभु; सातवें श्रीसुपार्श्वनाथ; आठवें श्रीचंद्रप्रभु; नवें श्रीसुविधिनाथ ( पुष्पदन्त) और दसवें श्रीशीतलनाथ; भगवानके; ऐसे कुल मिलाकर आठ तथिकरोके चरित्र हैं। ४-चौथे पर्वमें पाँच तीर्थकरोंके दो चक्रवर्तियोंके, पाँच वासुदेवोंके, पाँच बलदेवोंके और पाँच प्रतिवासुदेवोंके ऐसे सब मिलाकर २२ महापुरुषोंके चरित्र हैं। उनके नाम इस तरह हैं: पाँच तीर्थकरोंके नाम-ग्यारहवें श्रेयांसनाथजी; बारहवें वासुपूज्यजी; तेरहवें विमलनाथजी; चौदहवें अनंतनाथजी और पन्द्रहवें धर्मनाथजी। ' दो चक्रवर्तियोंके नाम-तीसरे मघवा और चौथे सनत्कुमार। पाँच वासुदेवोंके नाम-प्रथम त्रिपृष्ट; दूसरे द्विपृष्ट; तीसरे स्वयंभू चौथे पुरुषोत्तम और पाँचवें पुरुषसिंह। . पाँच बलदेवोंके नाम-प्रथम अचल; दूसरे विजय; तीसरे भद्र; चौथे सुप्रभ और पाँचवें सुदर्शन । पाँच प्रतिवासुदेवोंके नाम-प्रथम अश्वग्रीव; दूसरे तारक तीसरे मेरक; चौथे मधु और पाँचवें निशंभु । ५-पाँचवें पर्वमें सोलहवें तीर्थकर श्री शान्तिनाथ भगवान और पाँचवें चक्रवर्ती शान्तिनाथके चरित्र हैं।Page Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 ... 504