________________
श्लोक
द्रव्यानामर्जने दुःखं अर्जितानां च रक्षिते । आये दुःखं व्यये दुःख धिर्थो दुःख भाजनम् ॥५॥
अर्थ-प्रथम तो द्रव्यको पैदा करनेमैं केवल दुःख ही दुःख है, वादमें रक्षा करनमें बड़ा भय बना रहता है सोभी दुःख, आते दुःख, खर्चते दुःख; वास्ते ऐसे दुःखके भाजन रूप द्रव्यको धिक्कार होवो.
निश्चय-निम्न लिलित व चार प्रकारका परिग्रह नहीं रखे अथवा हमेशा न्नयू करता रहै.
? मिथ्यात्व, २ क्रोध, ३ मान, ४ माया, ५ लोभ, ६ हाल्य, ७ रति, ८ अरति, ९ शोक, १० भय, ११ जुगुप्ता, १२ पुरुषवेद, १३ स्त्री वेद, १४ और नपुंसकवेद.
हे भाई ! इन पंच महा व्रतोंके अतिरिक्त छठा व्रत रात्री मोजनका होता है. वह यह है कि कभी रात्रीमें खान पान
करे नही, कराये नही तथा करतेको अनुमोदे नहीं. मन वचन __ और काया करके.
हे भव्य प्राणियो ! वे मुनिराज तीर्थकर देवके कथनातुसार सत्य मरूपणाके करने वाले होते हैं. वे मुनिवर्य अष्ट प्रवचन माताके पालक होते है. हे भाई ! में उन आठौं माताका