Book Title: Jain Hiteshi 1920 Ank 04 05
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Granthratna Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 40
________________ .२२४ . जैनहितैषी- .. [भाग १४ कदम्बवंशीय राजाओंके जिसका उल्लेख चेरा ( chera ) के दानपत्रोंमें पाया जाता है। क्योंकि उन पत्रोंमें जिस तीन ताम्रपत्र। प्रकार कृष्णवर्माको महाराजा और अश्वमेधका कर्ता लिखा है उसी प्रकार उक्त तीसरे दानपत्रमें आज हम अपने पाठकोंके सामने कदम्ब भी लिखा है। चेरा दानपत्रोंके कृष्णवर्माका राजाओंके तीन ताम्रपत्र रखते हैं जो कि ऐतिहासिकदृष्टिसे बहुत कुछ पुराने और बड़े समय इ समय ईसवीसन ४६६ के लगभग निश्चित है। महत्त्वके हैं। ये तीनों ताम्रपत्र, कछ अर्सा इस लिये यह तीसरा दानपत्र भी उसी समयके हुआ, देवगिरि तालका करजघी ( जि. धार- लगभगका होना चाहिये। शेष दोनों दानवाड़ ) का तालाब खोदते समय मिले थे और पत्र इससे पहलेके हैं या पीछेके, यह पूरी तौरसे इन्हें मिस्टर काशीनाथ त्रिम्बक तेलंग, एम. ए., नहीं कहा जासकता । संभवतः इनका समय . एलएल. बी. ने, रायल एशियाटिक सोसायटी- ईसाकी पाँचवीं शताब्दीके लगभग है।" इसके की बम्बईशाखाके जर्नल नं० ३४ की १२ वीं सिवाय आपने अपने अनुसंधानके अन्त में ये जिल्दमें, अपने अनुसंधानोंके साथ प्रकाशित पंक्तियाँ दी हैं:कराया था। इनमेंसे पहला पत्र ( Plate ) ' समकोण तीनपत्रों ( Rectangular sheets ) से We may now sum up the result of our दूसरा चार पत्रोंसे और तीसरा तीन पत्रोंसे बना investigations. We kind, then, that there हुआ है। अर्थात. ये तीनों दानपत्र जिनमें were tvo branches of the Kadamba family, one of wbich may be described as जैनसंस्थाओंको दान दिया गया है, क्रमशः Goa branch, and the other as the Vanvasi नि पत्रों हुए branch. It is just possible that there was हैं। परंतु प्रत्येक दानपत्रके पहले और अन्तिम some connection between the two branches, but we have not at present the materials पत्रका बाहिरी भाग खाली है और भीतरी पत्र tor settling the question. We kind, too, दोनों ओरसे खुदे हुए हैं। इस तरह पर इन that the princes mentioned in our plates दानपत्रोंकी पृष्ठसंख्या क्रमशः ४, ६ और ४ belong to the Vanvàsi branch, and that . there is not sufficient ground for refering है। प्रत्येक दानपत्रके पत्रोंमें एक एक मामूली them to a different division from the छल्ला ( Ring ) सुराखमें होकर पड़ा हुआ है Vanvasi Kadambas enumerated in Sir w. जिसके द्वारा वे पत्र नत्थी किये गये हैं। छलों Elliot's paper. We find, turther, that these princes appear from their recorded पर मुहर मालूम होती है, परंतु वह अब मुशकि grants to have been independent sover. लसे पढ़ी जाती है । उक्त जर्नलमें इन तीनों eigns, and not under subordination to the दानपत्रोंके प्रत्येक पृष्ठका फोटू भी दिया है Chalukya kings, as their successors were, and that they flourished, in all probability, आर उस परस य पत्रगुप्त राजाआका लिापम और उस परसे ये पत्र गुप्त राजाओंकी लिपिमें before the fifth century atter Ohrist. लिखे हुए मालूम होते हैं । मिस्टर काशीनाथजी, Lastly we find that there is great reason अपने अनुसंधानविषयक नोट्समें, लिखते हैं for believing that these early Kadambas wore of the jain persuation, as we find कि, “ कृष्णवर्मा, जिसका उल्लेख यहाँ तीसरे some of the latter Kadambas to have दानपत्रमें है, वही कृष्णवर्मा मालूम होता है been from their recorded grants. ताँ Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64