Book Title: Jain Agamdhar aur Prakrit Vangamaya Author(s): Punyavijay Publisher: Punyavijayji View full book textPage 7
________________ જૈન આગમધર ઔર પ્રાકૃત વાલ્મય [ ૨૫ __“किंच आदेसा जहा- अज्जमग्र तिविहं संखं इच्छति, एगभवियं बद्धाउयं अभिमुहनामगोत्तं च. अजसमुद्दा दुविहं, बदाउयं अभिमुहनाम-गोत्तं च. अज्जसुहत्थी एगं अभिमुहणाम-गोयं इच्छति" ये तीन महापुरुष जैन आगमोंके श्रेष्ठ ज्ञाता माननीय स्थविर थे. (११) पादलिप्ताचार्य (वीर नि० ४६७के आसपास)-इन आचार्यने तरंगवई नामक प्राकृत-देशी भाषामयी अति रसपूर्ण आख्यायिकाकी रचना की है. यह आख्यायिका आज प्राप्त नहीं है किन्तु हारिजगच्छीय आचार्य यश (?) रचित प्राकृत गाथाबद्ध इसका संक्षेप प्राप्त है. डा० अर्न्स लॉयमानने इस संक्षेपमें समाविष्ट कथांशको पढ़कर इसका जर्मनमें अनुवाद किया है. यही इस आख्यायिकाकी मधुरताकी प्रतीति है. दाक्षिण्यांक उद्द्योतनसूरि, महाकवि धनपाल आदिने इस रचनाकी मार्मिक स्तुतिकी है. इन्हीं आचार्यने ज्योतिष्करंडकशास्त्रकी प्राकृत टिप्पनकरूप छोटी सौ वृत्ति लिखी है. इसका उल्लेख आचार्य मलयगिरिने अपनी सूर्यप्रज्ञप्तिवृत्तिमें (पत्र ७२ व १००) और ज्योतिष्करंडकवृत्तिमें (पत्र ५२, १२१, २३७) किया है. यद्यपि आचार्य मलयगिरिने ज्योतिकरंडक-वृत्तिको पादलिप्ताचार्यनिर्मित बतलाया है किन्तु आज जैसलमेर और खंभातमें पंद्रहवीं शतीमें लिखी गई मूल और वृत्ति सहित मूलकी जो हस्तप्रतियां प्राप्त हैं उन्हें देखते हुए आचार्य मलयगिरिके कथनको कहाँ तक माना जाय, यह मैं तज्ज्ञ विद्वानों पर छोड़ देता हूँ. उपर्युक्त मूलग्रन्थ एवं मूलग्रन्थसहित वृत्तिके अंतमें जो उल्लेख हैं वे क्रमश: इस प्रकार हैं : कालण्णाणसमासो पुवायरिपहिं वण्णिमओ एसो । विणकरपण्णत्तीतो सिस्सजणहिओ सुहोपायो । पव्यायरियकयाणं करणाणं जोतिसम्मि समयस्मि । पालित्तकेण इणमो रहया गाहाहिं परिवाडी ॥ -ज्योतिष्करण्डक प्रान्त भाग, कालण्णाणसमासो पुवायरिपहिं नीणिमो एसो। विणकरपण्णत्तीतो सिस्सजणहिओ पिओ ......॥ पुवायरियकयाय नीतिसमसमपणं । पालित्तपण इणमो रइया गाहाहिं परिवाडी ॥ ॥ णमो अरहताण ॥ कालण्णाणस्तिणमो वित्ती णामेण चंद[ ? लेह ] ति । सिवनंदिवायगेहिं तु रोयिगा(रइया) जिणदेवगतिहेतूणं (? गणिहेतुं)॥ ॥० १५८०॥ -ज्योतिष्करण्डकवृत्ति प्रान्त भाग. इन दोनों उल्लेखोंसे तो ऐसा प्रतीत होता है कि -- मूल ज्योतिष्करंडकप्रकीर्णकके प्रणेता पादलिप्ताचार्य हैं और उसकी वृत्ति, जिसका नाम 'चन्द्र[लेखा)' है, शिवनन्दी वाचककी रचना है. आचार्य मलयगिरिने तो सूर्यप्रज्ञप्तिवृत्ति एवं ज्योतिष्करंडक-वृत्तिमें इस वृत्तिके प्रणेता पादलितको कहा है. संभव है, आचार्य मलयगिरिके पास कोई अलग कुलकी प्रतियाँ आई हों जिनमें मूलसूत्र और Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42