________________
જ્ઞાનાંજલિ
४४] नियुक्तियोंका परिमाण किसी भी प्रकार निश्चित नहीं किया जा सकता। हाँ, इतना अवश्य है कि--चूर्णि-विशेषचूर्णिकारों ने कहीं-कहीं 'पुरातनगाथा, नियुक्तिगाथा' इत्यादि लिखा है, जिससे नियुक्तिगाथाओका कुछ ख्याल आ सकता है तो भी संपूर्णतया नियुक्तिगाथाओंका विवेक या पृथक्करण करना मुश्किल ही है.
__ ऊपर जिन नियुक्तिओंका उल्लेख किया है इनके अतिरिक्त ओघनियुक्ति, पिंडनियुक्ति और संसक्तनियुक्ति ये तीन नियुक्तियां और मिलती हैं. इनमें से ओपनियुक्ति आवश्यकनियुक्तिमेंसे और पिंडनियुक्ति दशवैकालिकनियुक्तिमेंसे अलग किये गये अंश हैं. संसक्तनियुक्ति बहुत बादकी एवं विसंगत रचना है.
__ स्थविर आर्य भद्रबाहुविरचित नियुक्तियों के अलावा भाष्य और चूर्णियोंमें गोविंदनिज्जुत्तिका भी उल्लेख आता है, जो स्थविर आर्य गोविंदको रची हुई थी. आज इस नियुक्तिका पता नहीं है. यह नष्ट हो गई या किसी नियुक्तिमें समाविष्ट हो गई ! यह कहा नहीं जा सकता. निशीथचूर्णिमें इस प्रकारका उल्लेख मिलता है--" तेण एगिदियजीवसाहणं गोविन्दनिज्जुत्ती कया" इनके अलावा
और किसी नियुक्तिकारका निर्देश नहीं मिलता है. नियुक्तियोंकी रचना मूलसूत्रोंके अंशोंके व्याख्यानरूप होती है.
संग्रहणियां--संग्रहणियोंकी रचना पंचकल्प महाभाष्यके उल्लेखानुसार स्थविर आर्य कालककी है. पाक्षिकसूत्रमें भी “ ससुत्ते सत्ये सर्गथे सनिज्जुत्तिए ससंगहणिए" इस सूत्रांशमें संग्रहणीका उल्लेख है. इससे भी प्रतीत होता है कि संग्रहणियोंकी रचना काफी प्राचीन है, आज स्पष्टरूपसे पता नहीं चलता है कि-स्थविर आर्य कालकने कौनसे आगमोंकी संग्रहणियोंकी रचना की थी ? और उनका परिमाण क्या था ? तो भी अनुमान होता है कि--भगवतीसूत्र, जीवाभिगमोपांग प्रज्ञापनासूत्र, श्रमणप्रतिक्रमणसूत्र आदिमें जो संग्रहणियां पाई जाती हैं वे ही ये हो. इससे अधिक कहना कठिन है.
भाष्य-महाभाष्य - जैन सूत्रोंके भाष्य-महाभाष्यकारके रूपमें दो क्षमाश्रणों के नाम पाये जाते हैं - १ संघदासगणि क्षमाश्रमण और जिनभद्रगणि क्षमाश्रमण. जैन आगमोंके महाकाय भाष्य-महाभाष्य निम्नोक आठ प्राप्य हैं - १ विशेषावश्यक महाभाष्य २ कल्पलघुभाष्य ३ कल्पबृहद्भाष्य ४ पंचकल्पभाष्य ५ व्यवहारभाष्य ६ निशीथभाष्य ७ जीतकल्पभाष्य ८ ओपनियुक्तिमहाभाष्य. कल्पलघुभाष्य एवं पंचकल्पमहाभाष्य के प्रणेता संघदासगणि क्षमाश्रमण हैं व विशेषावश्यक महाभाष्यके प्रणेता जिनभद्रगणि क्षमाश्रमण हैं. दूसरे भाष्य-महाभाष्योंके कर्ता कौन हैं, इसका पता अभी तक नहीं लगा है. संपदासगणि जिनभद्रगणिसे पूर्ववर्ती हैं. श्रीजिनभद्रगणि महाभाष्यकारके नामसे लब्धप्रतिष्ठ हैं. जिन आगमों पर नियुक्तियोंकी रचना है उनके भाष्य, मूलसूत्र व नियुक्तिको
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org