________________
( ६० )
किसी ग्राम के रहने वाले दो पुरुष किसी प्रयोजन के लिये एक नगर में आये उन्हो ने उस नगर के निकट सुना कि मनुष्य को धर्म का जानना और ग्रहण करना उचित है। इसके अनन्तर वे दोनों पुरुष नगर में जाकर अन्य अन्य पुरुषों को पूछते भये कि हे भाइयो ! धर्म कहां मिलता है जो मनुष्य को अङ्गीकार करना उचित है तब एक पुरुष को एक नागर पुरुष बोला कि धर्मशाला में || जाओ वहां सन्त जन शास्त्रार्थ धर्मोपदेश करते हैं। और दूसरे पुरुष को एक और नागर पुरुष बोला कि ठाकरद्वारे चले जाओ, वहां ठाकुर जी कोमत्था टके कर धर्म प्राप्त | होगा। यह सुन कर एक तो धर्मशाला में चला गया और वहां शास्त्र श्रवण करके