Book Title: Gacchayar Painnayam
Author(s): Trilokmuni
Publisher: Ramjidas Kishorchand Jain

View full book text
Previous | Next

Page 47
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir गमछायार 'पइएणयं जत्थ य मुणिणो, कयविकमाई कुवंति संजमुभटठा । तं गच्छं गुणसायर ! विसं व दूरं परिहरिन्जा ।।१०३॥ __जिस गच्छ के मुनिगण वस्त्र, पात्र, पुस्तक आदि के क्रयविश्य में फंस कर सयम मे भ्रष्ट हो चुके हैं । हे गुणों के सागर गौतम ! उस गच्छ को विष समान समझ कर दूर से ही छोड़ देना चाहिये। आरंभेसु पसत्ता. सिद्धतपरंमुहा विसयगिद्धो । मुत्तमुणिणो गोयम !, वसिज्ज मज्झे सुविहियाणम् ॥१०४ जो साधु प्रारम्भ समारम्भ के कार्यों में आसक्त हैं और वे उन को छोड़ने के लिये तय्यार नहीं हैं । सिद्वान्त से विपरीत मार्ग पर जा रहे हों और काम भोगों में गृद्धित हों, हे गौतम ! ऐसे दुष्ट स्वभाव वाले साधुओं को छोड़ कर सुविहित आत्मा=अल्मार्थी साधुओं के समुदाय में रहना चाहिये ।। तम्हा सम्मं निहालेउ, गच्छं सम्मग्गपटिठयम । वसिज्ज पक्खमासं वा, जावज्जीवं तु गोयमा !!१०५|| इस लिये हे गौतम ! जो गच्छ सन्मार्ग पर प्रतिष्ठित है, ऐसे --........ -------------- यत्र च मुनयः, क्रयविक्रयादि कुर्वन्ति संयमोभ्रष्टाः । तं गच्छ गुण सागर ! विषमिव दूरतः परिहरेत् ।। १०३ ।। आरम्भेषु प्रसक्तान् , सिद्धान्तपराङ्मुखान् विषयगृद्धान् । मुक्त्वा मुनीन् गौतम !, वसेत् मध्ये सुविहितानाम् । ॥१०४।। तस्मात् सम्यक निभाल्य, गच्छ सन्मार्गस्थितम् । बसेत् पक्षो मासं वा, यावज्जीवं तु गौतम ! ॥ १०५ ।। For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64