Book Title: Bhimsen Charitra Hindi Author(s): Ajitsagarsuri Publisher: Arunoday Foundation View full book textPage 6
________________ प्रकाशकाय पूर्व प्रकाशित गुजराती भाषा का उपन्यास भीमसेन चरित्र के हिंदी संस्करण को सुज्ञ पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है / गुजराती भाषा में अब तक उसकी तीन आवृत्तियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं / परोपकारी परम शासन प्रभावक योगनिष्ठ आचार्य भगवंत श्रीमद् . बुद्धिसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब के पट्टाधिकारी पूजनीय सुप्रसिद्ध वक्ता आचार्य श्रीमद् अजीतसागरसूरीश्वरजी महाराज की अनेकविध साहित्यिक प्रसादी में सर्वाधिक रस परिपूर्ण उक्त कति का अति अद्भुत आस्वाद बार-बार आस्वादित करें, फिर भी पुनः पुनः ग्रहण करते रहने के उपरांत भी मन / असंतुष्ट एवं तृषित ही रहता है / पूज्यपाद सूरि-निधि सुविख्यात प्रवक्ता आचार्यदेव श्रीमद् अजीतसागरसूरीश्वरजी महाराज के हम पर जो अवर्णनीय उपकार हैं, उसे व्यक्त करने के लिए हमारे पास योग्य शब्दों का अभाव हैं / इतना ही नहीं, बल्कि उसे स्मरण करते ही हृदय गद्गदित हो जाता हैं / परमोपकारी, श्रद्धेय श्रमण-श्रेष्ठ की जो अमूल्य साहित्यिक -पूंजी हमारे पास है / उसका सदुपयोग सामान्य जनता को हो और उनक द्वारा निर्मित उत्तमोत्तम साहित्य का पयपान कर मनुष्य मात्र निजी जीवन में आत्म-कल्याणकारी प्रवृत्तियाँ कर जन्म-मृत्यु के दलदल से सदैव के लिए मुक्त हो जाय इसी लक्ष्य को सम्मुख रख पूज्यपाद का ऋण अदा करने में सफल बने हैं यही हमारे लिए महान गौरव की बात है। ___ योगनिष्ठ आचार्य भगवंत के उत्तराधिकारी प्रशांत मूर्ति आचार्य-मेरूमणि श्रीमद् कीर्तिसागरसूरीश्वरजी महाराज के पट्टालंकार महान शासन प्रभावक आचार्य श्रीमत् पद्यसागरसूरीश्वरजी महाराजने स्व. आचार्यदेव श्रीमद् अजीतसागरसूरिजी की अनमोल साहित्यिक कृतियाँ प्रकाशित हो, जन-जन में व्याप्त हो जाय, इसके लिए सहृदय प्रेरणा प्रदान कर हमें जागृत किया हैं / अतः हम उन पुण्यशाली महात्मा के अत्यंत ऋणी हैं। वैसे ही परम पूज्य मुनि प्रवर श्रीअरूणोदयसागरजी म. का हमें सक्रिय सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त न होता तो आज का दिन देखने का अवसर ही नहीं मिलता / अतः उनके प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करना अपना कर्तव्य समजते हैं / P.P. Ac. Gunratnasuri M.S. Jun Gun Aaradhak TrustPage Navigation
1 ... 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 ... 290