________________
श्रीभगवती सूत्र
[४६४] उत्तर--गौतम! आस्वाद में नहीं आने वाले पुद्गल सब से कम हैं और स्पर्श में नहीं आये हुए पुद्गल उनस अनन्तगुने हैं।
प्रश्न-भगवन् ! द्वीन्द्रिय जीव जिन पुद्गलों को. आहार रूप में ग्रहण करते हैं, वे पुद्गल किस रूप में पलटते हैं?
उत्तर--गोतम ! जिह्वा इन्द्रिय और स्पर्शेन्द्रिय के रूप में पलट जाते हैं।
प्रश्न-भगवन्! द्वीन्द्रिय जीव द्वारा पहले ग्रहण किये हुए पुद्गल परिणत हुए-पलटे हैं ?
उत्तर-- यह सब वक्तव्य पहले की भाँति ही सम.. झना । यावत् चलित कर्म की निर्जरा होती है।
IIFIEI.PEERI . . . . .. . . .. . . . .. .. . . .. . . . .
. . . Tra...
RESPOSUR