Book Title: Atmonnati Digdarshan
Author(s): Vijaydharmsuri
Publisher: Yashovijay Jain Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 6
________________ ( ४ ) 1 - सर्वत्र पायी जाती है । और इस भावना को सफल करने के लिये लोग यथाशक्य, यथारुचि, प्रयत्न भी करते हैं । बेशक, संसार में एक 6 साध्य ' के पीछे साधन अनेक होते हैं । और भिन्न भिन्न साधनों द्वारा अपने अपने साध्य की सिद्धि के लिये लोग प्रयत्न करते हैं । इसके लिये भिन्न भिन्न साधनों जैसे कि-भक्ति, तपस्या, ज्ञान, क्रिया, योग, दान, ब्रह्मचर्य, भावना, समाधिइत्यादि द्वारा लोग प्रयत्न कर रहे हैं; परन्तु प्रायः देखा जाता है कि एक साधन की साधना में दूसरे आवश्यकीय साधनों की तरफ सर्वथा उपेक्षा की जाती है। ऐसा होने से शास्त्रकारों की दृष्टि से अपने ' साध्य ' तक पहुंचना अशक्य ही नहीं, असंभवसा होता है। इस लिये स्वर्गीय जगत्पूज्य शास्त्रविशारद जैनाचार्य श्री विजयधर्मसूरि महाराजने इस निबंध में यह दिखलाया है कि- मोक्ष प्राप्ति का राजमार्ग कौनसा है कि जो किसी के लिये भी असम्मत न हो, और जिसमें और सब साधनों का समावेश भी हो जाता हो। ऐसा मार्ग आपने दिखलाया है: दर्शन, ज्ञान और चारित्र । तत्त्वार्थसूत्र में उमास्वातिवाचक ने मोक्ष का मार्ग यही दिखलाया है: " सम्यग्दर्शन - ज्ञान - चारित्राणि मोक्षमार्गः । " हिंदुधर्मशास्त्रों के शब्दों में कहा जाय तो " सत्-चित और Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46