Book Title: Atmonnati Digdarshan
Author(s): Vijaydharmsuri
Publisher: Yashovijay Jain Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 23
________________ ( २१ ) यदि गुणस्थानवर्ती, अकामनिर्जरावान् एवं बालतपस्वी आदि देवायुष्य का भागी होता है । - ऋद्धिगौरव, रसगौरव एवं सातागौरवरहित सरलपरिणामी जीव शुभनाम कर्म बांधता है और इस से विपरीत लक्षणवाला जीव अशुभनाम कर्म उपार्जन करता है I गुणों को देखनेवाला, मदरहित, पठन-पाठन में उद्यमी, अर्हदादि की भक्ति करनेवाला प्राणि ऊंच गोत्रकर्म बांधता है और इससे विपरीत लक्षणवाला जीव नीचगोत्र कर्म उपार्जन करता है । हिंसक तथा देवाधिदेव की पूजा में विघ्न करनेवाला अन्तरायकर्म बांधता है । पूर्वात अष्टकर्मरूपी महामलीन मल आत्मा पर लगने से प्राणी संसारचक्र में जन्म, जरा, मृत्यु आदि करता है । अनेक दुःखों की परंपरा को भोगता है । दुःख को सुख रूप मान कर मिथ्याभिमानी बनता है। किसी समय थक कर धर्म की इच्छा करता है, परन्तु किसी समय धर्म को भी अधर्म समझता है । कभी २ मोक्षाभिलाषी बनता है, तो कभी मोक्ष को एक कल्पित चीज Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat - www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46