Book Title: Antim Tirthankar Mahavira
Author(s): Shakun Prakashan Delhi
Publisher: Shakun Prakashan Delhi

View full book text
Previous | Next

Page 111
________________ भद्रा की कथा बड़ी प्राण-प्रेरक है । भद्रा बहुत विदुषी और सुशिक्षिता थी । उसने श्रावस्ती में बोद्ध आचार्य सारिपुत्र से शास्त्रार्थ करके सबको विस्मय में डाल दिया था । पर भद्रा के आरम्भिक जीवन की कहानी आसक्ति के बन्धनों से जकड़ी हुई है । भद्रा राजगृह के एक प्रमुख राज कर्मचारी की पुत्री थी । उसका जीवन बड़े सुख और शान्ति के साथ बीत रहा था । पर उसके जीवन में एक ऐसी घटना घटी, जिसने उसके जीवन-रंगमंच का पर्दा ही बदल दिया । बात यह हुई कि एक दिन हठात् ही भद्रा की दृष्टि एक डाकू पर पड़ी। डाकू का नाम केसा था । केसा देखने में बड़ा सुन्दर और हृष्ट-पुष्ट था । भद्रा केसा को देखकर उस पर विमुग्ध हो गई। उसने निश्चय किया कि वह केसा को छोड़कर और किसी के साथ विवाह नहीं करेगी । भद्रा के माता-पिता ने उसे बहुत समझाया कि वह केसा से विवाह करने का अपना आग्रह छोड़ दे। पर भद्रा के हृदय पर किसी के समझाने-बुझाने का कुछ प्रभाव न पड़ा। वह अपने निश्चय पर दृढ़ रही । आखिर माता-पिता ने विवश होकर भद्रा का विवाह केसा के साथ कर दिया । भद्रा केसा के घर रहने लगी। पर कुछ ही दिनों में भद्रा और केसा में अनबन हो गई । केसा के कुत्सित आचरणों ने भद्रा के मन में विरक्ति पैदा कर दी। वह मन-ही-मन पश्चाताप करने लगी कि उसने केसा के साथ विवाह करके बहुत बड़ी भूल की । पर अब तो विवाह हो ही चुका था । भद्रा दुख और पीड़ा की आग में जलने लगी। पर दुख और पीड़ा सहने की १०६

Loading...

Page Navigation
1 ... 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149