________________
प्रश्न-हे प्रभो, अनायास ही धन किस कर्म से प्राप्त होता
उत्तर-गुप्त रूप से दान देने से। प्रश्न-हे प्रभो, युवावस्था में पत्नी का वियोग क्यों होता
उत्तर-पूर्व-जन्म में बलात्कार करने से।
प्रश्न-युवावस्था में स्त्री को पति का वियोग उसके किस कर्म के कारण सहना होता है?
उत्तर-पुरुष को वश में करने के लिए तन्त्र मन्त्र करने और औषधियों के प्रयोग से ।
प्रश्न हे पूज्य, शरीर में एक साथ ही सोलह रोग किस कर्म के फलस्वरूप पैदा होते हैं ?
उत्तर-ग्रामों, नगरों को जलाने से, जनता को दुःख पहुंचाने से।
प्रश्न-हे प्रभो, कोई मनुष्य सत्य बोलता है, किन्तु फिर भी लोग उसकी बात पर विश्वास क्यों नहीं करते?
उत्तर-झूठी गवाही देने के कारण, या असत्यवादियों की सहायता करने के कारण।
प्रश्न हे पूज्य, मनुष्य को दुखमय दीर्घ जीवन उसके किस कर्म के कारण प्राप्त होता है ?
उत्तर-चलते-फिरते त्रस्त जीवों की हिंसा करने से, असत्यभाषण करने से, मुनियों को असाताकारी भोजन-जल देने से ।
प्रश्न-हे पूज्य, मनुष्य को सुखमय जीवन उसके किस पुण्यकर्म के कारण प्राप्त होता है ?
१३५