________________
विद्याधर सोचता है
और वह तीव्र गति से अनंगधरा को ले उड़ा
'अरे ये सैनिक तो (मेरा पीछा ही नहीं छोड़ रहे हैं !
Ooo.
वह घबराकर नीचे देखता है
इधर सैनिक
अनंग धरा
में राजकुमारी को ( लेकर कहीं भाग जाता
अरे कहाँ गया!)
?
अभी तो यहीं
था?
9
सैनिकोो वह बहुततेजी से जा रहा है। देख कहीं भाग न जाय!
0000
नीचे भयानक अटवी देखकर वह सोचता है! क्योंनमें राजकुमारी को इस भयानक अटवी में छोड़ दूँ!
M
तभी विद्याधर अकेला भागता दिखाई
देता है।
अरे
वह रहा दुष्ट पकडो उसे!
लेकिन विद्याधर भाग निकला