Book Title: Alankar Chintamani ka Aalochanatmaka Adhyayan
Author(s): Archana Pandey
Publisher: Ilahabad University

View full book text
Previous | Next

Page 251
________________ यतिच्युत. क्रमच्युतः जिस पद्य मे यति का भग हो उसे यतिभ्रष्ट या यतिच्युत दोष कहते हैं। जिस पद्य मे शब्द या अर्थ क्रम से न हों उसमे क्रमच्युत दोष होता है । जो पद्य क्रिया पद से रहित हो उसमें अगच्युत दोष होता है । अंगच्युत - शब्दच्युतः हो उसे शब्दच्युत जो अबद्ध शब्दवाला वाक्य दोष कहते हैं । सम्बन्धच्युतः पद्य में समासगत पदों का परस्पर अन्वय जहाँ नहीं कहा गया हो वहाँ सम्बन्ध च्युत नामक दोष होता है। अर्थच्युतः सन्धिच्युतः dio व्याकीर्ण: पुनरूक्त दोष: जिस पद्य में आवश्यक वक्तव्य न कहा गया हो उसे वाच्यच्युत या अर्थच्युत कहते हैं । सन्धि का अभाव या विरूप सन्धि को सन्धिच्युत दोष कहते हैं । विभक्तियों के आपस में अन्वय व्याप्त रहने पर व्याकीर्ण दोष होता है । शब्द और अर्थ की पुनरुक्ति होने पर पुनरूक्तत्व दोष होता है। जिस पद्य में समास उचित नहीं है वहाँ अपदस्थ समास नामक दोष होता है । जहाँ विसर्ग लुप्त को प्राप्त हो वहाँ लुप्तविसर्ग दोष होता है । दूसरे वाक्य के पद दूसरे वाक्य में व्याप्त हो ते वहाँ वाक्याकीप नामक दोष होता है । जिस वाक्य में दूसरा वाक्य आ पड़े वह सुवाक्यगर्भित दोष है। अस्थितिसमास: 13 विसर्ग लुप्तः 1140 क्क्याकीर्ण 015 सुक्क्य पर्मित: 116 पतत्प्रकर्फता - पद्य में क्रमश प्रकर्ष शिथिल सा दीख पड़ने वाला दोष है। प्रक्रमभंर. पद्य में प्रारम्भ किए हुए किसी नियम का त्याग करने पर होत है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276