Book Title: Alankar Chintamani ka Aalochanatmaka Adhyayan
Author(s): Archana Pandey
Publisher: Ilahabad University

View full book text
Previous | Next

Page 270
________________ शोभा कान्ति. - दीप्ति रूप और तरुपाई से अर्गों के अलंकरण को शोभा कहते हैं । अत्यन्त राग और रस से परिपूर्ण शोभा ही कान्ति है । अत्यन्त विस्तृत हुई कान्ति 'दीप्ति' है । प्रागल्भ्यः - लज्जा से उत्पन्न भय के त्याग को प्रगल्भता कहते हैं । · - माधुर्य - धैर्य. - औदार्य: लीला. - विलास. - प्रशसनीय वस्तुओं के योग न रहने पर भी रम्यता को माधुर्य कहते हैं । अचचल मनोवृत्ति को धैर्य कहते हैं । बहुत परिश्रम करने पर भी सदा विनय भाव रखने को औदार्य कहते हैं । मधुर चेष्टाओं तथा वेषादि से प्रियतम के अनुकरण को लीला कहते हैं । प्रियतम के दर्शन से स्थान, आसन, मुख और नेत्रादि क्रियाओं की विशेषताओं को विलास कहते हैं । ललित. - अगों की सुकुमारता, स्निग्धता, चाचल्य इत्यादि को ललित कहते हैं। किलकिंचित :- शोक, रोदन और क्रोध आदि के साकर्य को किलकिचित कहते हैं । विभ्रमः - प्रियतम के आगमनादि के कारण हर्षवश नायिका द्वारा श्रृंगार करना मूलवस्त्रादि को विपरीत क्रम से धारण करने को विभ्रम कहते हैं । कुट्टमित :- केवल दिखावट के लिए जो नायिका के द्वारा निषेध किया जाता है, वह कुट्टमित है । मोट्टायित: - प्रियतम को चित्रादि में देखने पर उसे वस्तुत अग आदि तोडना, अंगड़ाई लेना, पसीना आना, अथवा प्रियतम के स्मरण करने पर उक्त चेष्टाओं के होने को मोट्टायित कहते हैं । व्याहृत.. बिब्बोक :- गर्व के आवेश या प्रेम की जाँच के लिए या दीप्ति के लिए नायिका के द्वारा किए गए नायक के अपमान को बिब्बोक कहते हैं । विच्छित्तिः:- आवश्यकता पडने पर थोडे ही आभूषणों से सन्तोषजनक कार्य हो जाए, तो उसे विच्छित्ति कहते हैं । अत्यन्त आवश्यक और कहने के कारण नहीं कही जाए तो उसे योग्य बात भी जब लज्जा की अधिकता व्याहृत कहते हैं ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 268 269 270 271 272 273 274 275 276