________________
विविध पूजन संग्रह
॥ ९ ॥
Jain Education International
गोडवाड का प्रवेश द्वार सम
श्री शंखेश्वर धाम ( विरामी ढाणी )
यह महामहिम तीर्थधाम अहमदाबाद-दिल्ही नेशनल हाईवे नं. १४, सान्डेराव से ७ किलोमीटर हाईवे पर एवं रानी स्टेशन से १२ किलोमीटर दूरी पर है ।
भव्यातिभव्य शंखेश्वर धाम (विरामी ढाणी) में मूलनायक दादा जिनका दर्शनमात्र से ही प्रसन्नता के साथ मनमयुर नाच उठते है एवं जहाँ परम शांति का अहेसास होता है ऐसे श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मूलनायक एवं ५५ इंच की ध्यानारूढ श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ, एवं गुरुमन्दिर में श्री नीतिसूरीश्वरजी, हर्षसूरीश्वरजी, महेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. एवं मंगलप्रभसूरीश्वरजी म.सा. आदि एवं शासन के अनेक अधिष्ठायक देव-देवी युक्त जिनमंदिर सह श्रावक-श्राविका के लिए विशाल त्रण उपाश्रय (आराधना भवन), साधर्मिक भक्ति हेतु कायमी भोजनशाला गरम पाणी, यात्रिओं के ठहरने के लिए दो बडे होल, सोलह ब्लोक एवं सात रुम-पेढी कार्यालय-दो प्याउ जीवदया के लिए कबूतरचोतरा - ज्ञान के लिए ज्ञानमन्दिर आदि अनेकानेक दर्शन - ज्ञान चारित्र के आराधना हेतु स्व. प.पू. आ. भ. श्री अरिहन्तसिद्धसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती गोडवाड दिपिका श्री शंखेश्वर धाम तीर्थ प्रेरिका सा. श्री ललितप्रभाश्रीजी म. की प्रेरणा से यह धाम बना है । सो अवश्य एक दफे दर्शन करके अपना जीवन सफल बनाएं ।
सम्पर्क सूत्र
श्रीमान् शा चन्द्रभाणजी रतनचंदजी पूनमीआ राजेन्द्र मार्केट, सुमेरपुर (राज.) मो : ९४१३८७७०५८
For Personal & Private Use Only
शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम
नेशनल हाईवे नं. १४, विरामी ढाणी फोन : ०२९३८-२८३७३२
श्री शंखेश्वर
धाम
॥ ९ ॥
www.jainelibrary.org