Book Title: Vidyabhushan Granth Sangraha Suchi
Author(s): Gopalnarayan Bahura, Lakshminarayan Goswami
Publisher: Rajasthan Prachyavidya Pratishthan Jodhpur

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ 7 [ ३ ] लताके अभाव में वह कार्य संयुक्तप्रान्त तक ही कर पा रही थी । कलकत्ता की 'रॉयल एशियाटिक सोसायटी केवल संस्कृतग्रन्थों पर अपना ध्यान केन्द्रित किये हुए थी । अवधी और व्रजभाषा के महत्वपूर्ण ग्रन्थों की खोजका काम उत्तर भारत यथाशक्य कर रहा था और परिणामस्वरूप इन दोनों भाषायों का बहुतसा साहित्य प्रकाश में आता जा रहा था । प्रयत्न नहीं हो रहा था तो वह राज"स्थान में । विद्याभूषणजी इस स्थिति से चिन्तित हो उठे । उनका हृदय क्रन्दन कर उठा । परन्तु, अकेले कितना करते ? तब उन्होंने ग्रपने साहित्यिक मित्र बालाबख्शजी बारहरुको प्रेरित कर चारणों, भाटों, राजमहालयों और जनसामान्यके समीप अस्तव्यस्त रखे हुए उपेक्षाग्रस्त डिंगल और पिंगल साहित्यके उद्धार का पुनः शक्तिभर प्रयत्न किया । प्रकाशन निमित्त सात सहस्र रुपयोंकी स्थायी निधि नागरीप्रचारिणी सभा, काशी में स्थापित करवायी । राजस्थानी भाषाकी संपन्नताको साहित्यिकजगत् के समक्ष लानेके लिए वह सदैव उत्कण्ठित रहते थे । इस दिशा में उन्होंने एक वृहद् राजस्थानी कोष के निर्माणको परमावश्यक समझते हुए जोधपुरके श्रीयुत् सीतारामजी लाळसको सन् १९३२में उत्प्रेरित किया तथा बहुतसी संदर्भ सामग्री भी प्रदान की । वह कोष प्रव श्री लाळसजीके कर्तृत्व संपादित होकर प्रकाशित हो रहा है । इसी प्रकार सन्त साहित्यके अक्षय भंडारका प्रकाशन भी उनका मनोवाञ्छित था, जिसके लिए उन्होंने तदानीन्तन उदीयमान साहित्यिकों की एक समिति बना कर 'सन्त ग्रन्थमाला' की योजना - सस्ता साहित्य मण्डल, नई दिल्ली के तत्वावधान में चालू की थी । हस्तलिखित ग्रन्थोंकी अन्वेषणा करते रहना उनका रुचिकर कार्य था । किसी प्रयोजनसे कहीं गये हों, वहीं समय निकाल कर ग्रन्थोंकी खोज वह करते रहते थे । शेखावाटी और तोरावाटी, जहां वह दीर्घकाल तक राजकीय अधिकारीके रूपमें रहे थे, से निरन्तर ग्रन्थचयन करते रहते थे । जहां कहीं उत्तम ग्रन्थ मिला, उसे मुंहमांगे दामों पर खरीद कर अपने संग्रहालयकी शोभा बढ़ाते एवं शोधकार्यके लिए नवीन उत्साहसे जुट जाते थे । उनकी इस विशुद्ध साहित्यिक अभिरुचिसे उत्प्रेरित होकर बहुतसे विवेकशील सन्त महन्त और सद्गृहस्थ भी उन्हें सदुपयोगार्थ अपनी प्रतियां और गुटके दे दिया करते थे । विद्याभूषणजीने ऐसे कृपालु समर्पकों का उल्लेख यथास्थान अपनी सूची में किया है । कतिपय ऐसे ग्रन्थ, जो उन्हें स्थायी संग्रहके लिए नहीं मिल पाते थे, उनकी प्रतिलिपियां वह अपने व्यय से निरन्तर करवाते रहते थे । ग्रंथ-सूची में इस प्रकार के अनेक प्रतिलिपिकर्ताओं का उल्लेख मूल ग्रंथके मूल स्रोतके साथ अंकित है । ग्रन्थप्राप्तिविषयक उनके उत्कट अनुरागका वर्णन करते हुए श्रीयुत रामगोपालजी पुरोहितने एक मर्मस्पर्शी घटना सुनाई, जो इस प्रकार है जयपुरमें, जहां ग्राजकल " मानसिंह हाई वे" है, वहां पहले अठवाड़ा बाजार

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 ... 225