Book Title: Swar Bhasha Ke Swaro Me
Author(s): Chandanmuni, Mohanlalmuni
Publisher: Pukhraj Khemraj Aacha

View full book text
Previous | Next

Page 26
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ८ गीतिका भगवान महावीर ने संसार में चार अंग दुर्लभ बतलाए हैं । उनमें पहला अंग मनुष्यत्व है, क्योंकि इसी से सब कुछ साधा जा सकता है । मित्र ! मनुष्य का शरीर पुनः पुनः सुलभ नहीं । भाग्य संयोग से ही इसमें अवतरण हुआ है । १. इसी शरीर से दान दिया जा सकता है । यहीं पर घील का पालन किया जा सकता है । तप करने की भी इसी शरीर में योग्यता है । २. शास्त्रों के श्रवण का यहां पर ही अवसर है, सद्गुरु की संगति यहीं सुप्राप्य है और तत्व का अन्वेषण करने में भी यही शरीर समर्थ है | ३. ज्ञानी इसी शरीर को मोक्ष दाता (मोक्ष का कारणभूत) मानते हैं । आत्मिक सुखों की परिपुष्टि करने वाला भी इसे ही मानते हैं और भव जंगल से बाहिर जाने का यही एक विशिष्ट मार्ग है, ऐसा स्वीकार करते हैं । ४. 'चन्दन मुनि' का कथन सुनकर उद्योगी बनकर साधना करो । साध्य तत्व की शीघ्र साधना करो, तुम्हें अवश्य ही सिद्धि प्राप्त होगी यह ज्ञानियों का कथन है । For Private And Personal Use Only १७

Loading...

Page Navigation
1 ... 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50