________________
विद्यापीठ के प्रांगण में : १६३ प्रो० कार्ल एच० पॉटर विद्यापीठ में इन्साइक्लोपीडिया ऑफ इण्डियन फिलॉसफी के सम्पादक प्रो० कार्ल एच० पॉटर दिनांक १७ दिसम्बर को विद्यापीठ में पधारे जहाँ विद्यापीठ के अधिकारियों एवं शोध-छात्रों ने उनका स्वागत किया। प्रो० महेश्वरी प्रसाद जी ने प्रो० पॉटर को यहाँ पर किये जा रहे शोधकार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आगन्तुक अतिथि ने उपस्थित शोध-छात्रों से भी उनके द्वारा किये जा रहे शोधकार्यों की जानकारी ली और उन्हें उचित सुझाव भी दिया।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org