________________
जैन-जगत् : १६५ एवं अन्य स्थानीय विद्वानों ने अपने शोधपत्रों का वाचन किया। इसी अवसर पर श्री चन्द्रशेखरजी योगाचार्य- इन्दौर के सानिध्य में दो दिवसीय योगशिविर का आयोजन भी किया गया। विद्यापीठ के प्रांगण में नवनिर्मित भोजनशाला का श्री शान्तिलाल जी सूर्या ने उद्घाटन किया। संगोष्ठी के समापन सत्र की अध्यक्षता शासकीय महिला महाविद्यालय, शाजापुर की प्राचार्या ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० राजेन्द्र जैन ने किया। उल्लेखनीय है कि इस संगोष्ठी के सूत्रधार जैनधर्म-दर्शन के लब्धप्रतिष्ठ विद्वान् एवं प्राच्य विद्यापीठ के संस्थापक प्रो० सागरमल जैन ने समागत विद्वानों को सम्मानित किया।
केडिओ क्लासिक द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न
मुम्बई २५ नवम्बर : 'जैन वसुधा' के तत्त्वावधान में श्री कच्छी दशा ओसवाल जैन संघ की संस्था केडिओ क्लासिक' द्वारा २४ नवम्बर को माटुंगा- मुम्बई में 'जैनों की घटती जनसंख्या' नामक विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री महेन्द्र कुमार लालका, पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) उत्तर प्रदेश ने की। सप्रसिद्ध समाजशास्त्री श्री विलास आदिनाथ संगवे, श्री जयन्तकुमार बांठिया- भारत के महारजिस्ट्रार, श्रेष्ठीवर्य श्री निर्मलकुमार सेठी आदि प्रमुख हस्तियाँ इस समारोह में उपस्थित रहीं।
पंचाल शोध संस्थान का अधिवेशन सम्पन्न कानपुर २८-२९ दिसम्बर : पंचाल शोध संस्थान, कानपुर का १६वां वार्षिक सम्मेलन संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष स्व० बी०आर० कुम्भट स्मृति समारोह के रूप में राजस्थान भवन, कराचीखाना, कानपुर में दि० २८-२९ दिसम्बर २००२ को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रोफेसर कृष्णदत वाजपेयी स्मृति व्याख्यानमाला के अन्तर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्त्व विभाग के अध्यक्ष प्रो० शैलेन्द्रनाथ कपूर का विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया
और संस्थान की वार्षिक शोध पत्रिका 'पंचाल' के नवीन अंक तथा कुछ अन्य ग्रन्थों का विमोचन भी हुआ।
निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर सम्पन्न हाबड़ा ३० दिसम्बर : स्व. आचार्य श्रीनानालाल जी म.सा. की तृतीय पुण्यतिथि पर श्री जैन हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर, हावड़ा में २९ दिसम्बर को प्रात: १.३० बजे निःशुल्क नेत्र शल्यचिकित्सा एवं विकलांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। वर्ष २००३ में ४०० नेत्र रोगियों के नेत्रों की शल्यचिकित्सा
एवं जयपुर पांव व कैलीपर १०० विकलांगों को प्रदान करने का उक्त संस्था का Jain Education International For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org