________________
१९२
की एक प्रश्नावली उन्होंने जैनयोग और ध्यान की विद्यापीठ की प्रवक्ता डॉ० सुधा जैन के पास भी भेजी है।
पार्श्वनाथ विद्याश्रम शोध संस्थान
(प्रो० सागरमल जैन स्वीडेन की छात्रा श्रीमती नेल्सन से जैन योग एवं ध्यान से सम्ब प्रश्नावली पर चर्चा करते हुए, श्रीमती नेल्सन के सामने बैठी हुई पार्श्वचन्द्रगच्छ की साध्वियाँ)
जैन एसोसियेशन ऑफ इण्डियन्स इन नार्थ अमेरिका (जैना) द्वारा विद्यापीठ को अनुदान
अमेरिका में प्रवासी जैनों की संस्था - जैन एसोसिएशन ऑफ इण्डियन्स इन नार्थ अमेरिका - (जैना) द्वारा पार्श्वनाथ विद्यापीठ को ९११६ डालर प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष अमेरिका के प्रवासी १२५ जैन तीर्थयात्रियों का एक दल विद्यापीठ में आया था। यात्रीदल के सदस्यों ने यहाँ के शैक्षणिक गतिविधियों को देखते हुए विद्यापीठ को मान्य विश्वविद्यालय बनाने हेतु ध्रौव्यफण्ड में उक्त धनराशि भेजी है। विद्यापीठ परिवार इस उदार सहयोग के लिये श्री दिलीपभाई शाह, श्री किरीट सी० दफ्तरी एवं उक्त संस्था के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करती है।
डॉ० शिवप्रसाद को सम्बोधि पुरस्कार
२ दिसम्बर को सम्बोधि संस्थान, अहमदाबाद द्वारा आयोजित एक समारोह में पार्श्वनाथ विद्यापीठ के प्रवक्ता डॉ० शिवप्रसाद को उनके द्वारा श्वेताम्बर जैन गच्छों के
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org