Book Title: Shravak Dharma Anuvrata Author(s): Chandanmal Nagori Publisher: Chandanmal NagoriPage 33
________________ । वीराय नित्यं नमः॥ SUo श्रावक धर्म-अणुव्रत । सम्यक्त्वं मूलानि, पञ्चाणुव्रतानि गुणास्त्रयम् । शिक्षापदानि चत्वारि, व्रतानि गृहमेधिनाम् ॥१॥ "योगशास्त्र" भावार्थ-श्रावक को समकित मूलरूप पांच अणुव्रत तीन गुणव्रत और चार शिक्षाव्रत इस प्रकार के बारहव्रत को अङ्गीकार करना चाहिये। __व्रत ग्रहण करने वाले को मूल समकित विशुद्धि पर विशेष लक्ष्य रखना चाहिए, समकित सर्व क्रियायों का बीज रूप है जिस मनुष्य को श्रद्धा शुद्ध न हो पाई हो तो अपार क्रिया करने पर भी सम्यग् फल के देने Jain Education InternationaFor Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70