Book Title: Sanatkumar Chavda Punyasmruti Granth
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 564
________________ (३) अदत्तादान - वस्तुके स्वामीकी इच्छाके बिना किसी वस्तुको ग्रहण करना, या अपने अधिकारमे करना अदत्तादान है। मार्गमे पडी हुई या भूली हुई वस्तुको हडप जाना भी अदत्तादान है । नीति-अनीति के विवेकको तिलाजलि देकर अनधिकृत वस्तुपर भी अधिकार करनेका प्रयत्न करना चोरी हे । (४) मैथुन - स्त्री ओर पुरुषके कामोद्वेगजनित पारस्परिक सम्बन्धकी लालसा एव क्रिया मैथुन है और है यह अब्रह्म । यह आत्माके सद्गुणोका विनाश करनेवाला है । इस दोषाचरणसे समाजको नैतिक मर्यादाओका उल्लघन होता है । (५) परिग्रह - किसी भी परपदार्थको ममत्वभावसे ग्रहण करना परिग्रह है । ममत्व, मूर्च्छा या लोलुपताको वास्तवमे परिग्रह कहा जाता है । समारके अधिकाश दु ख इस परिग्रहके कारण ही उत्पन्न होते हैं। आत्मा अपने स्वरूपसे विमुख होकर और राग-द्वेष के वशीभूत होकर परिग्रहमे आसक्त होती है । इन दोपोंके गमनसे आत्मामे स्वहितकी क्षमता ओर योग्यता उत्पन्न होती है । जो श्रावकके द्वादश व्रतोका पालन करना चाहता है, उसे सप्तव्यसनका त्याग आवश्यक है । द्यूतक्रीडा, मासाहार, मदिरा-पान, वेश्यागमन, आखेट, चोरी और परस्त्रीगमन ये सातो ही व्यसन जीवनको अध पतनकी ओर ले जानेवाले हैं । व्यसनोका सेवन करनेवाला व्यक्ति श्रावकके द्वादश व्रतोंके ग्रहण करनेका अधिकारी नही है । इसीप्रकार मद्य, मास, मधु और पच क्षीरफलोके भक्षणका त्याग कर अष्ट मूलगुणोका निर्वाह करना भी आवश्यक है । वास्तवमे मद्यत्याग, मामत्याग, मधुत्याग, रात्रिभोजनत्याग, पचोदुम्बरफलत्याग, देववन्दना, जीवदया और जलगालन ये आठ मूलगुण श्रावकके लिये आवश्यक है । इसप्रकार जो सामान्यतया विरुद्ध आचरणका त्याग कर इन्द्रिय और मनको नियत्रित करनेका प्रयास करता है, वही श्रावक धर्मको ग्रहण करता है । श्रावकके द्वादश व्रतोमे पाँच अणुव्रत, तीन गुणव्रत और चार शिक्षाव्रतोकी गणना की गयी है । वस्तुत इन व्रतोका मूलाधार अहिंसा है । अहिमासे ही मानवताका विकास ओर उत्थान होता है, यही सस्कृतिकी आत्मा है और है आध्यात्मिक जीवनकी नीव । १. मद्यपलमधुनिशाशनपञ्च फली विर तिपञ्चका प्तनुती । जीवदया लगालनमिति च क्वचिदष्टमूलगुणा ॥ - सागारधर्मामृत, २1१८ ५१४ तीर्थंकर महावीर और उनकी आचार्य - परम्परा

Loading...

Page Navigation
1 ... 562 563 564 565 566 567 568 569 570 571 572 573 574 575 576 577 578 579 580 581 582 583 584 585 586 587 588 589 590 591 592 593 594 595 596 597 598 599 600 601 602 603 604 605 606 607 608 609 610 611 612 613 614 615 616 617 618 619 620 621 622 623 624 625 626 627 628 629 630 631 632 633 634 635 636 637 638 639 640 641 642 643 644 645 646 647 648 649 650 651 652 653 654 655 656 657 658 659 660 661 662 663 664