Book Title: Sanatkumar Chavda Punyasmruti Granth
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 588
________________ १ वाचना -- ग्रन्थ, अर्थ तथा दोनोका निर्दोषरीति से पाठ करना । २. पृच्छना - शकाको दूर करने या विशेष निर्णयकी पृच्छा करना । ३ अनुप्रेक्षा -- अधीत शास्त्रका अभ्यास करना, पुनः पुन विचार करना । ४ आम्नाय -- जो पाठ पढा है उसका शुद्धतापूर्वक पुनः पुन उच्चारण करना । ५. धर्मोपदेश - धर्मकथा या धर्मचर्चा करना । ५. व्युत्सर्ग-- शरीर आदिमें अहकार और ममकार आदिका त्याग करना व्युत्सर्ग है। इसके दो भेद है- (१) वाह्यव्युत्सर्ग और (२) आभ्यान्यर व्युत्सगं । भवन, खेत, धन, धान्य आदि पृथक्भूत पदार्थके प्रति ममताका त्याग करना बाह्यव्युत्सर्ग और आत्माके क्राधादि परिणामोंका त्याग करना आभ्यन्तर व्युत्सर्ग है । ६ ध्यान - चञ्चल मनको एकाग्र करनेके लिए किसी एक विषयमे स्थित करना ध्यान है । उत्तम ध्यान तो उत्तम सहननके धारक मनुष्यको प्राप्त होता है । यह अपनी चित्तवृत्तिको सभी ओरसे रोककर आत्मस्वरूपमे अवस्थित करता है । जब आत्मा समस्त श ुभाश ुभ सकल्प-विकल्पोको छोड, निर्विकल्प समाधि लीन हो जाती है, तो समस्त कर्मों की श्रृङ्खला टूट जाती है। ध्यानका अर्थ भी यही है कि समस्त चिन्ताओ, सकल्प - विकल्पोको रोककर मनको स्थिर करना, आत्मस्वरूपका चिन्तन करते हुए पुद्गल द्रव्यसे आत्माको भिन्न विचारना और आत्मस्वरूपमे स्थिर होना । ध्यान करनेसे मन, वचन और शरीरकी शुद्धि होती है | मनशुद्धिके विना शरीरको कष्ट देना व्यर्थ है, जिसका मन स्थिर होकर आत्मामे लीन हो जाता है वह परमात्मपदको अवश्य प्राप्त कर लेता है । मनको स्थिर करनेके लिए ध्यान ही एक साधन है । ध्यानके भेद ध्यानके चार भेद है -- १. आर्त्तध्यान, २. रौद्रध्यान ३. धर्म ध्यान और ४ शुक्ल ध्यान । इनमेसे प्रथम दो ध्यान पापास्रवका कारण होनेसे अप्रशस्त हैं और उत्तरवर्ती दो ध्यान कर्म नष्ट करनेमे समर्थ होनेके कारण प्रशस्त है । आर्त्तध्यान : स्वरूप और भेद ऋतका अर्थ दुख है । जिसके होनेमे दुःखका उद्व ेग या तीव्रता निमित्त है, वह आतंध्यान है। आर्त्तध्यानके चार भेद हैं-१ अनिष्टसयोगजन्य आर्त्तध्यान, २. इष्टवियोगजन्य आतंध्यान, ३. वेदनाजन्य आर्त्तध्यान और ४ निदानज ५३८ . तीर्थंकर महावीर और उनकी आचार्य-परम्परा

Loading...

Page Navigation
1 ... 586 587 588 589 590 591 592 593 594 595 596 597 598 599 600 601 602 603 604 605 606 607 608 609 610 611 612 613 614 615 616 617 618 619 620 621 622 623 624 625 626 627 628 629 630 631 632 633 634 635 636 637 638 639 640 641 642 643 644 645 646 647 648 649 650 651 652 653 654 655 656 657 658 659 660 661 662 663 664