Book Title: Sanatkumar Chavda Punyasmruti Granth
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 647
________________ स्पर में अन्योन्याश्रय सम्वन्ध है और परस्परमे दोनोंके सहयोगसे हो समाजकां विकास और उन्नति होती है । समाजघटक, सामाजिक संस्थाएं एवं समाजमें नारीका स्थान सामाजिक जीवनके अनेक घटक हैं । व्यक्ति माँके उदरसे जन्म लेता है । मी उसका पालन-पोषण करती है। पिता आर्थिक व्यवस्था करता है । भाईबहन एवं मुहल्लेके अन्य शिशु उसके साथी होते हैं । शिक्षाशालामे वह शिक्षकोंसे विद्याध्ययन करता है। बडा होनेपर उसका विवाह होता है । इस प्रकार एक मनुष्यका दूसरे मनुष्यके साथ अनेक प्रकारका सम्वन्ध स्थापित होता है । इन्ही सम्बन्धोंसे वह बंधा हुआ है । उसका स्वभाव और उसकी आवश्यकताएं इन सम्वन्धोमे उसे रहनेके लिए बाध्य करती हैं । फलत मनुष्यको अपनी अस्तित्व रक्षा और सम्बन्व-निर्वाह के लिये समाजके बीच रहना पडता है । एकरूपता, सहयोग सहकारिता, सघटन और अन्योन्याश्रितता तो पशुओंके बीच भी पायी जातो है, किन्तु पशुओमे क्रिया-प्रतिक्रियात्मक सम्बन्धो के निर्वाह एव सम्बन्ध-सम्बन्धी प्रतिवोधका अभाव है। सामाजिक सम्बन्धोके घटक अनेक तत्त्व हैं। इनमें निम्नलिखित तत्त्वो की प्रमुखता है १ वैयक्तिक लाभके साथ सामूहिक लाभकी ओर दृष्टि २. न्यायमागं की वृत्ति ३. उन्नति और विकासके लिये स्पर्द्धा ४ कलह, प्रेम, एव सघर्षके द्वारा सामाजिक क्रिया-प्रतिक्रिया । ५. मित्रताकी दृष्टि ६ उचित सम्मान प्रदर्शन ७. परिवारका दायित्व ८. समानता और उदारताको दृष्टि ९ आत्म-निरीक्षणको प्रवृत्ति १०. पाखण्ड - आडम्बरका त्याग ११. अनुशासनके प्रति आस्था १२ अर्जनके समान त्यागके प्रति अनुराग १३ कर्त्तव्यके प्रति जागरूकता १४ एकाधिकारका त्याग और स्वावलम्बनकी प्रवृत्ति १५ सेवा-भावना सामाजिक जीवन अर्हाओ ओर नैतिक नियमोपर अवलम्बित है । रक्षाविधि और अस्तित्व निर्वाह समाजके लिये आवश्यक है । सामाजका आर्थिक • तीर्थंकर महावीर और उनकी देशना : ५९७

Loading...

Page Navigation
1 ... 645 646 647 648 649 650 651 652 653 654 655 656 657 658 659 660 661 662 663 664