Book Title: Sanatkumar Chavda Punyasmruti Granth
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 644
________________ रहनेके कारण यह ममत्व चिरस्थायी नही हो सकता है । जब भी समाजके इन क्षमतापूर्ण व्यक्तियोको अवसर मिलेगा, समाजमे आर्थिक असमता उत्पन्न हो ही जायगी । अतएव इस सम्भावनाको दूर करनेके लिए आध्यात्मिक समाजवाद अपेक्षित है । भौतिक समाजवादसे न तो नैतिक मूल्योको प्रतिष्ठा ही सम्भव है और न वैयक्तिक स्वार्थका अभाव ही। वैक्तिक स्वार्थोका नियन्त्रण आध्यात्मिक मालोकमे ही सम्भव है। रहन-सहनका पद्धतिविशेषमे किसीका स्थान ऊंचा और किसीका स्थान नीचा हो सकता है, पर आध्यात्मिक और नैतिक मूल्योके मानदण्डानुसार समाजके सभी सदस्य समान सिद्ध हो सकते है । परोपजीवी और आक्रामक व्यक्तियोकी समाजमे कभी कमी नही रहती है। कानून या विधिका मार्ग सीमाएं स्थापित नही कर सकता । जहाँ कानून और विधि हे, वहाँ उसके साथ उन्हें तोडने या न माननेकी प्रवृत्ति भी विद्यमान है । अतएव माध्यात्मिक दष्टिसे नैतिक मूल्योकी प्रतिष्ठा कर समाजमे समत्व स्थापित करना सम्भव है। सभी प्राणियोकी आत्मामे अनन्त शक्ति है, पर वह कर्मावरणके कारण आच्छादित है । कर्मका आवरण इतना विचित्र और विकट है कि आत्माके शुद्ध स्वरूपको प्रकट होने नही देता । जिस प्रकार सर्यका दिव्य प्रकाश मेघाच्छन्न रहनेसे अप्रकट रहता है उसी प्रकार कर्मोके आवरणके कारण आत्माकी अनन्त शक्ति प्रकट नही होने पाती । जो व्यक्ति जितना पुरुषार्थ कर अहता और ममताको दूर करता हुआ कर्मावरणको हटा देता है उसकी आत्मा उतनी ही शुद्ध होती जाती है। ससारके जितने प्राणी है समीकी आत्मामे समान शक्ति है। अत विश्वकी समस्त आत्माएँ शक्तिकी अपेक्षा तुल्य हैं और शक्ति-अभिव्यक्तिकी अपेक्षा उनमे असमानता है। आत्मा मूलत समस्त विकार-भावोसे रहित है । जो इस आत्मशक्तिकी निष्ठा कर स्वरूपकी उपलब्धिके लिए प्रयास करता है उसको आत्मामे निजी गुण और शक्तियाँ प्रादुर्भूत हो जाती है । अतएव सक्षेपमे आत्माके स्वरूप, गुण और उनकी शक्तियोको अवगत कर नेतिक और आध्यात्मिक मूल्योको प्रतिष्ठा करनी चाहिए । सहानुभूति, आत्मप्रकाशन एव समताकी साधना ऐसे मल्योके आवार है, जिनके अन्वयनसे समाजवादको प्रतिष्ठा सम्भव है । ये तथ्य सहानुभूति और आत्मप्रकाशनके पूर्वमे बतलाये जा चुके हैं। समताके अनेक रूप सम्भव हे । आचारकी समता अहिंसा है, विचारो की समता अनेकान्त है, समाजकी समता भोगनियन्त्रण है और भाषाकी समता उदार नीति है। समाजमे समता उत्पन्न करनेके लिए आचार और विचार इन दोनोकी समता अत्यावश्यक है। प्रेम, करुणा, मैत्री, अहिंसा, अस्तेय, अब्रह्म, सत्याचरण समताके रूपान्तर हैं। वैर, घृणा, द्वेष, निन्दा, राग, लोभ, क्रोध विषमतामे सम्मिलित हैं। ५९४ . तीर्थंकर महावीर और उनकी आचार्य-परम्परा

Loading...

Page Navigation
1 ... 642 643 644 645 646 647 648 649 650 651 652 653 654 655 656 657 658 659 660 661 662 663 664